कल से रिफॉम्सर्र् क्लब में अ. भा. लॉन टेनिस स्पर्धा
90 से अधिक एन्ट्री

* वरिष्ठ जनों में प्रतियोगिता का उत्साह
अमरावती/ दि. 2 – स्थानीय प्रतिष्ठित रिफॉर्म्स क्लब के कोर्ट पर कल से दो दिवसीय वरिष्ठजन लॉन टेनिस स्पर्धा शुरू होने जा रही है. तीन समूह में होने जा रही स्पर्धा हेतु ट्राफी और करीब 1 लाख रूपए के नकद पुरस्कार एकल और डबल्स गुट में रखे गये हैं. यह जानकारी मुख्य संयोजक गजेंंन्द्र देशमुख ने दी और बताया कि रिफॉर्म्स क्लब की खेल समिति के बल्लू पडोले और डॉ. सुरेश तरोडेकर सहसंयोजक हैं. वहीं चीफ रेफरी उमेश क्षीरसागर होंगे. शहर के प्रख्यात डॉ. प्रफुल्ल कडू का उक्त आयोजन में मार्गदर्शन मिल रहा है.
गजेंन्द्र देशमुख ने बताया कि नागपुर, पुणे, बैतूल, छिंदवाडा और अन्य नगरों शहरों से भी प्रतियोगी पधार रहे हैं. रिफार्म्स की लॉन टेनिस स्पर्धा देखा जाए तो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर फेमस हो गई है. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष और अधिक आयु, 55 वर्ष और अधिक तथा 65 वर्ष और अधिक इस प्रकार तीन समूह में सिंगल और डबल दोनों प्रकार की स्पर्धा रखी गई है. सीनियर सर्किट लॉन टेनिस स्पर्धा का औपचारिक उद्घाटन कल शनिवार 3 जनवरी को सुबह 9 बजे रिफॉर्म्स के कोर्ट में होगा. दिन और रात के मुकाबले होंगे अर्थात दूधिया रोशनी में लॉन टेनिस के शानदार मैचेस दर्शकों को देखने मिल सकते हैं.





