बडनेरा क्षेत्र के प्रभागों में युति को लेकर फंस सकता है पेंच
युति के तहत शिंदे गुट व वायएसपी द्वारा बडनेरा क्षेत्र के प्रभागों पर ही दावा

* भाजपा के सामने सीट बंटवारे को लेकर पैदा हो सकती है दिक्कते
* अपने इच्छुकों को समझाना व रोकना भाजपा के लिए होगा चुनौतीपूर्ण
अमरावती/दि.17 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु जहां एक ओर भाजपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच युति होने की बात पर मुहर लग चुकी है. वहीं विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी का भी इस युति में शामिल रहना लगभग तय माना जा रहा है. जिसके चलते अब सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, आखिर इन तीनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कौनसा फॉर्मूला तय होता है और युति के तहत किस पार्टी के हिस्से में अपने प्रत्याशी खडे करने हेतु कितनी सीटे आती है.
बता दें कि, 87 सदस्यीय अमरावती महानगर पालिका के 22 प्रभागों में से भाजपा द्वारा मुस्लिम बहुल रहनेवाले तीन प्रभागों की 12 सीटों को छोडकर शेष 19 प्रभागों की 75 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी खडे किए जाएंगे, यह लगभग तय है. वहीं अब शिंदे गुट वाली शिवसेना व युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ युति होने पर भाजपा को इन्हीं 75 सीटों में से कुछ सीटें अपने दोनों सहयोगी दलों के लिए छोडनी होगी. जिसके चलते भाजपा के समक्ष अपने इच्छुक दावेदारों को रोकने की जबरदस्त चुनौती रहेगी.
ज्ञात रहे कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में विधानसभा के अमरावती व बडनेरा ऐसे दो निर्वाचन क्षेत्रों का समावेश है. जिसमें से अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में शामिल प्रभागों की तुलना में बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में शामिल रहनेवाले प्रभागों में युति के तहत सीटों के बंटवारे को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाली स्थिति रहना तय है. क्योंकि शिंदे गुट वाली शिवसेना एवं युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा बडनेरा क्षेत्र के प्रभागों को लेकर ही अपनी दावेदारी पेश की गई है. दरअसल मनपा के वर्ष 2017 में हुए चुनाव में बडनेरा क्षेत्र में शामिल प्रभागों में से शिवसेना ने 7 तथा युवा स्वाभिमान पार्टी ने 3 सीटों पर चुनाव जीता था. जिसके चलते पिछली बार जीती गई उन सीटों के साथ-साथ दोनों दलों द्वारा बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रभाव रहनेवाले प्रभागों की सीटों पर दावा किया गया है. जहां पर भाजपा की ओर से चुनाव लडने के इच्छुक रहनेवाले दावेदारों की संख्या में भी कोई कमी नहीं है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, युति होने की सूरत में तीनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा कैसे हो पाता है.
* किन-किन प्रभागों में शिंदे सेना व वायएसपी का दावा
मनपा के आगामी चुनाव हेतु होने जा रही संभावित युति के तहत शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से भाजपा के समक्ष जिन-जिन प्रभागों पर अपना दावा पेश करते हुए अपने दावेदारों के नाम तय किए जा सकते है. उनमें प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर से माला देउलकर, प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद से भारत चौधरी, प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम से प्रशांत वानखडे, प्रभाग क्र. 19 से मंजुषा जाधव, प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी से डॉ. राजेंद्र तायडे व प्रभाग क्र. 22 नई वस्ती बडनेरा से अर्चना बंडू धामणे व ललित झंझाड के नामों का समावेश हो सकता है. वहीं दूसरी ओर युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा भी 9 प्रभागों की अलग-अलग सीटों पर युति के तहत अपने ‘पाना’ चुनाव चिन्ह पर अपने प्रत्याशी खडे करने की तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत प्रभाग क्र. 9 वडाली-एसआरपीएफ से आशीष गावंडे, प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर से नितिन बोरेकर, प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद से संजना माहुलकर, प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर से राजा बागडे व भूषण पाटणे, प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम से जयश्री मोरया, महेश मुलचंदानी व नंदा सावदे, प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी से सुमती ढोके, प्रभाग क्र. 21 जुनी वस्ती बडनेरा से नाना आमले व प्रभाग क्र. 22 नई वस्ती बडनेरा से अजय जयस्वाल की दावेदारी को बेहद सशक्त माना जा रहा है.





