श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति का अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास से
मनुष्य ने किसी न किसी प्रकार की सेवा देनी चाहिए

* आचार्य गोविंद देव गिरि जी का आवाहन
* शिक्षा दान को बताया सर्वश्रेष्ठ
* संस्था बढाएगी शिक्षादान का कार्य- मालपानी
अमरावती/दि.3- स्थानीय श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति, अमरावती. के तीन दिवसीय अमृत महोत्सव समारोह का उद्घाटन आज पूर्वान्ह अभिजीत मुहूर्त में संस्थाध्यक्ष वसंतबाबू मालपानी की अध्यक्षता में भागवताचार्य पूज्य गोविंद देव गिरिजी के शुभ हस्ते हुआ. श्री गणेशदास दास राठी विद्यालय परिसर में सुबह 11:30 बजे संपन्न कार्यक्रम में सर्वप्रथम एनसीसी के छात्रों ने अतिथियों को सलामी दी. छात्राओं ने हमारी संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया. तत्पश्चात घूमर नृत्य के साथ अतिथियों को सभागृह में लाया गया. स्वस्तिवाचन के साथ ही स्वामी जी का मंच पर आगमन हुआ.
कार्यक्रम का उद्घाटन परम पूज्य श्री गोविंददेव गिरिजी महाराज कोषाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या ने किया. उद्घाटन समारोह के इस विचार मंच पर श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार जी मालपानी तथा श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति के सचिव, डॉ गोविंद जी लाहोटी उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत सौभाग्य, बुद्धि, ज्ञान के प्रतीक विघ्नहर्ता गणेश जी की वंदना से हुई. यह भावभीनी नृत्यवंदना प्रकाश मेश्राम और उनकी समूह ने प्रस्तुत की. इस वंदना में गीत, संगीत, नृत्य का अद्भुत मेल था. गणेश वंदना ने पूरा समा बांध लिया था.
गणेश वंदना के पश्चात विचार मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने अपने कर कमलों से वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन किया तथा मां सरस्वती एवं संस्था के संस्थापक स्व. सेठ राय बहादुर गणेश दास जी राठी को पुष्पमाला अर्पण की. मंच पर संस्था के अध्यक्ष वसंत कुमार जी मालपानी, उपाध्यक्ष जुगल किशोर जी गट्टाणी, सचिव डॉ गोविंद जी लाहोटी, सह सचिव मोहन जी कलंत्री, कोषाध्यक्ष प्रकाश जी हेडा कार्यक्रम के समन्वयक प्राचार्य विजय कुमार जी भांगड़िया, प्राचार्य श्रीमती केसरबाई लाहोटी महाविद्यालय अमरावती मंच पर उपस्थित थे. गोविंद देव गिरि महाराज का डॉ जागृति व्यास ने औपचारिक परिचय दिया.
परिचय के पश्चात श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंत कुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद जी लाहोटी जी एवं संपूर्ण मंच ने उद्घाटन समारोह के उद्घाटक पूज्य गोविंद देव गिरि जी महाराज का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, पुष्पमाला देकर सत्कार किया. अतिथि सत्कार के पश्चात वसंत कुमार मालपानी जी ने अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह की भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी संस्था का नारा है- सबका साथ संस्था का विकास. वसंत कुमार मालपानी जी ने संक्षिप्त में श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी संस्था के महानुभावों ने लोक कल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए तथा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सन 1960 में श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति की नींव रखी थी. संस्था के पदाधिकारी ने शिक्षा का बीजारोपण करते हुए इस शिक्षा रूपी पौधे को अपने खून- पसीने से सींचकर इस पौधे का पोषण किया. इस पौधे को बढ़ाने में संस्था की हर एक इकाई ने अर्थात संस्था के पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, प्राध्यापक सभी ने अपना योगदान दिया और देखते ही देखते पिछले 75 साल में यह पौधा लहलहाने लगा और इसने आज वट-वृक्ष का रूप धारण कर लिया है .आज इस वृक्ष की जडे गहरे तक जमीन में धस चुकी हैं और इसकी शाखाएं अपनी बाहें फैला रही हैं. हमारी संस्था के प्राइमरी इंग्लिश स्कूल, स्कूल, हाई स्कूल ,जूनियर कॉलेज, सीनियर कॉलेज आदि फल फूल रहे हैं. इसका श्रेय हमारे संस्था के साथ जुड़े हर एक इकाई को जाता है और मैं स्वयं यह सोचकर गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मैं ऐसी संस्था का हिस्सा हूं. वर्तमान समय में इसकी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है और इसकी सेवा करने का अवसर मुझे ईश्वर ने प्रदान किया है. मैं संस्था के अमृत महोत्सव के अवसर पर बड़े गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति आज अपने चरम उत्कर्ष पर है. यहां के छात्र सांस्कृतिक, शैक्षणिक और विशेष रूप से क्रीडा क्षेत्र में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी यशोगाथा का परचम लहरा रहे हैं जिससे हमारी संस्था का नाम आसमान में गूंज रहा है. मेरी अंतर्मन से यही कामना है कि हमारी संस्था दिन दूगनी रात चौगूनी प्रगति करती रहे.
अमरावती छोटी आलंदी
उद्घाटन समारोह की भूमिका के बाद अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह के उद्घाटक पूज्य श्री गोविंद देव गिरि जी महाराज ने सबसे पहले अपने प्रवचन में अमृत महोत्सव के उद्घाटन की उद्घोषणा करते हुए अंबानगरी के सभी उपस्थित नगरवासियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम श्री राम जय राम जय जय राम का चिंतन दिया तत्पश्चात कहा कि मेरे आराध्य ज्ञानेश्वर महाराज है. आलंदी को रोज मैं याद करता हूं. अमरावती छोटी आलंदी है. आपने मनुष्य का जीवन सेवामय होना चाहिए इसलिए मनुष्य ने किसी न किसी प्रकार की सेवा देनी चाहिए ऐसा भी कहा. साथ ही आपने समाज कल्याण कार्य करने हेतु प्रेरित किया. ज्ञान जैसा पवित्र कुछ नहीं ऐसा आपने कहा. आपने दान को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए ज्ञान के दान को सर्वश्रेष्ठ कहा और साथ ही संस्था ज्ञान का दान करती आई है इसलिए संस्था का अभिनंदन किया. आपने विद्या संस्कार संपन्न होनी चाहिए उसमें मानवीय जीवन मूल्य होने चाहिए ऐसा कहा. आपने कष्ट सहकर भी स्वयं का पथ निर्माण करने हेतु प्रेरणा प्रदान की. उद्घाटक महोदय के प्रवचन के पश्चात श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति, अमरावती के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अमृत कलश पत्रिका का उद्घाटन गरिमामय वातावरण में अतिथियों के करकमलों से किया गया. इस अमृत कलश पुस्तिका के माध्यम से 75 वर्ष के संस्था के गौरवशाली इतिहास की एक स्पष्ट झलक देखने को मिली.
आचार्य श्री की सुंदर रक्ततुला
इस अमृत महोत्सव के भव्य उद्घाटन समारोह की अगली कड़ी में पूज्य श्री गोविंद देव गिरीजी महाराज की भाव विभोर वातावरण में रक्ततुला की गई. इसके पश्चात महा रक्तदान शिविर के प्रेरणास्तंभ महेंद्र भुतडा अध्यक्ष ,रक्तदान शिविर अमरावती तथा अजय दातेराव उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया ब्लड डोनेशन समिति, अमरावती को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया.
पूर्व अध्यक्ष और सचिव परिवारों का शानदार सत्कार
इसी कड़ी में श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति अमरावती के उन्नयन में अपना योगदान देने वाले सेवा , दृष्टि व शैक्षणिक उत्थान की प्रेरणादाई विरासत को आगे बढ़ाने वाले संस्था के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व. श्री नारायण जी लड्डा ,स्व. श्री शंकर लाल जी राठी, स्व. श्री श्रीनिवास जी लड्डा, स्व. श्री सीताराम जी हेड़ा, स्व. श्री जय किशन जी दम्मानी, स्व. श्री मोतीलाल जी राठी, स्व. श्री सत्यनारायण जी लड्डा, साथ ही सचिव श्री नारायण दास जी राठी, श्री हरगोविंद जी नावंदर, श्री गणेश जी बुब, श्री नंदकिशोर जी कलंत्री, श्री राधाबल्लभ जी हेड़ा, इनके परिवार के सदस्यों का शाल, स्मृति चिह्न देकर सत्कार किया गया. इसके पश्चात अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह के अमृत महोत्सव समारोह की अंतिम कड़ी में श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के सम्माननीय सचिव डॉ .गोविंदजी लाहोटी ने समारोह के उद्घाटक पूज्य श्री गोविंद देव गिरि महाराज का आतिथ्य स्वीकृति, उपस्थिति तथा उद्बोधन हेतु कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि आप जैसे महानुभावों ने हमारा आतिथ्य स्वीकार करके हमारी संस्था के अमृत महोत्सव को सही मायने में अमृत तुल्य बना दिया. आपके पद्म स्पर्श से हमारी संस्था की भूमि पावन हो गई. इसके लिए संस्था सदैव आपकी ऋणी रहेगी.
मान्यवरों की उपस्थिति
श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति, अमरावती. के अमृत महोत्सव के भव्य उद्घाटन समारोह में अंबा नगरी की नामी हस्तियां, बड़ी संख्या में पत्रकार, संस्था के सम्माननीय पदाधिकारी, प्राचार्य, प्रधानाचार्य प्राध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थी, युवा नागरिकों ने भारी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा व शोभा बढ़ाई. प्रोफेसर डॉ.जागृति व्यास ने समारोह का अत्यंत सुंदर संचालन कर संस्था के अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह को चार चांद लगा दिए.





