अंबुलकर दंपत्ति ने डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल को प्रदान की निधि

अमरावती/दि.11 -उदय कॉलनी नंबर 2 निवासी व प्रतिष्ठित नागरिक तथा भातकुली पंचायत समिती से केंद्रप्रमुख पद से सेवानिवृत्त गणेश अंबुलकर एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका शोभा गणेश अंबुलकर की ओर से उनके सुपुत्र स्व. सुयोग गणेश अंबुलकर की स्मृति में एक लाख 1 हजार ग्यारह रुपए की निधि जनकल्याण सेवा संस्था संचालित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटलला प्रदान की गई.
सुयोग यह वनिता समाज, समर्थ हायस्कूल तथा मेघे इंजीनियरिंग कॉलेज का होनहार छात्र था. दुर्भाग्यवश एक हादसे में सुयोग की मृत्यु हो गई. सुयोग बचपन से ही संघ शाखा से जुडा था. उसकी स्मृति में किसी उत्तम सेवाभावी संस्था को निधि प्रदान करने का संकल्प स्व. सुयोग के पिता गणेश अंबुलकर का था. उन्होंने इस बारे में संघ परिवार के शिवा दादा पिंपलकर से चर्चा की. 9 नवंबर को सुयोग के स्मृति दिन पर अंबुलकर परिवार ने बेटी और दामाद समिधा एवं अमित खाकरे की सहमति से डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल को धनादेश प्रदान किया. इस समय शोभा एवं गणेश अंबुलकर, शिवाभाउ पिंपलकर, जनकल्याण सेवा संस्था के सचिव गोविंद जोग, विश्वस्त आनंद दशपुते, अविनाश भोजापुरे उपस्थित थे.





