आशिया मास्टर्स अ‍ॅथलेटिक्स चॅम्पियनशिप स्पर्धा आज से

स्पर्धा में अमरावती मास्टर्स अ‍ॅथलेटिक्स एसो. के खिलाडियों का चयन , जवाहर स्टेडियम चेन्नई में होगी स्पर्धा

अमरावती/दि.5 – आशिया मास्टर्स अ‍ॅथलेटिक्स चॅम्पियनशिप की 38 वीं स्पर्धा का आयोजन किया गया है. ये स्पर्धा आज मंगलवार 5 नवंबर से 9 नवंबर के दौरान जवाहर स्टेडियम चेन्नई (तामिलनाडु) में होगी. इस स्पर्धा में अमरावती मास्टर्स अ‍ॅथलेटिक्स एसो के खिलाडियों का चयन हुआ. वे खिलाडी नियमित रूप से हव्याप्र मंडल के प्रांगण पर विविध खेलों का अभ्यास करते है.
इस टीम में कुल 12 खिलाडी है. जिनमें 6 महिला और 6 पुरूषों का समावेश है. पुरूष गुट में लक्ष्मण तडस, नंदकिशोर मालवीय प्रा. राध्येश्याम जाधव, प्रा. संजय देशमुख, डॉ. प्रशांत शिंगणेकर तथा शिवचरण यादव का समावेश है. महिला गुट ने नंदा सोनुने, पुष्पा चौधरी, सुनंदा वरठी, नंदा खंडारे, डॉ. अरूणा गुल्हाने तथा ममता सांगोले का समावेश है. सभी खिलाडियों को हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकर वैद्य, सचिव माधुरी चेंडके, डॉ. गोविंद कासट, प्रा. संजय तीरथकर, ठाकुर, डॉ. देवनाथ ने शुभकामनाएं दी. उसी प्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकर कांबे व सचिव लक्ष्मण तडस, अभिनंदन पेंढारी व उनके मित्र परिवार ने तथा डॉ. गोविंद कासट के मित्र परिवार ने सभी खिलाडियों को एक लघु कार्यक्रम में शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button