विधानसभा अध्यक्ष ही हो गए मैनेज!

विधायक नितिन देशमुख ने लगाया आरोप

अकोला/दि.14 – शिवसेना उबाठा गुट के विधायक नितिन देशमुख ने अकोला स्थित महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यालय में आज अचानक ही ठिया आंदोलन करना शुरु किया. इस समय विधायक देशमुख ने आरोप लगाया कि, मूर्तिजापुर स्थित जीवन प्राधिकरण कार्यालय में ठेका नियुक्त कम्प्युटर ऑपरेटर के तौर पर पदस्थ महिला कर्मी से मजीप्रा के मूर्तिजापुर उपविभागीय अधिकारी डी. बी. कपिले व शाखा अभियंता राजेंद्र इंगले ने शरीरसुख की मांग की. जिसकी शिकायत मिलने पर उन्होंने इस बारे में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखने हेतु विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष मांग उठाई थी. लेकिन विधानसभाध्यक्ष ने ऐसा नहीं होने दिया, इसका सीधा मतलब है कि, इस मामले में विधानसभाध्यक्ष भी मैनेज हो गए है.
इसके साथ ही विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि, इस समय भले ही राज्य विधान मंडल का पावस सत्र चल रहा है. परंतु वे अपनी एक बहन को न्याय दिलाने हेतु ठिया आंदोलन करने के लिए अकोला आए है. साथ ही साथ विधायक देशमुख ने यह आरोप भी लगाया कि, उक्त महिला से गलत मांग करनेवाले कपिले नामक अधिकारी को मूर्तिजापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक का समर्थन हासिल है. जिसके चलते उक्त महिला द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी उसे कहीं से कोई न्याय नहीं मिला है. ऐसे में उन्होंने मांग उठाई है कि, दोनों अधिकारियों को तत्काल पद से निलंबित किए जाए और उनके खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जाए.

Back to top button