अनिल देशमुख पर हुआ हमला बनावटी था
पुलिस की रिपोर्ट में खुलासा

* राष्ट्रवादी शरद पवार के है बडे नेता
नागपुर/दि.1- राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गट के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर पिछले विधानसभा चुनाव दौरान हुआ हमला बनावटी था. इस प्रकार की रिपोर्ट पुलिस जांच पश्चात दी गई है. ग्रामीण पुलिस ने यहां प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी के सामने अपनी बी समरी दाखिल की है. समरी में फॉरेन्सिक जांच के आधार पर वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले को झूठा बताया है. इस बीच अनिल देशमुख ने इस विषय में शीघ्र पत्रकार परिषद लेकर खुलासा करने की बात कही है.
पुलिस ने अहवाल में स्पष्ट लिखा है कि अनिल देशमुख हमले में घायल हुए ही नहीं. उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव दौरान तुतारी लेकर काटोल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतरे अनिल देशमुख ने 19 नवंबर 2024 को एक जनसभा के बाद अचानक हमला होने और कार पर बडा पत्थर मारे जाने से खुद के लहूलुहान होने का दावा किया था. उनका दावा पुलिस की प्रारंभीक जांच में ही खोखला लग रहा था अब ग्रामीण पुलिस का अहवाल कोर्ट में पेश हो गया है. जिसमें प्रदेश के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख के हमले के दावे को सरासर खारीज किया है. हालांकि देशमुख अपनी बात पर अडे हुए हैं. उन्होंने शीघ्र पत्रकार परिषद लेने का दावा किया है.





