प्रहारियों ने तहसीलदार को किया बंधक
अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता झंडे लेकर केबिन में डटे

* बाहर पुलिस का पहरा, बातचीत शुरू
अमरावती/ दि. 13- अपने नेता बच्चू कडू के 6 दिनों से चल रहे आमरण अनशन के कारण अब भगत सिंह स्टाइल आंदोलन की घोषणा कर चुके प्रहार पदाधिकारियों ने जगह- जगह तीव्र प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. एक प्रहारी कार्यकर्ता द्बारा वरूड में विष प्राशन का समाचार हैं. इसी बीच आज दोपहर नये तहसील कार्यालय में प्रवेश कर प्रहार कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार लोखंडे को बंधक बना लिया हैं. समाचार लिखे जाने तक प्रहार के दर्जनों कार्यकर्ता केबिन में डटे थे.
इन कार्यकर्ताओं के हाथों में बच्चू कडू का फोटो अंकिंत झंडे भी हैं. वे तहसीलदार को बगैर कोई चोट पहुंचाए उन्हें केबिन में बंद कर खुद भी वहां बैठे हैं. जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं. प्रहार कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने पुलिस प्रशासन पहुंचने की जानकारी है. किंतु प्रहारी भी टस से मस नहीं हुए हैं.





