श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति का अमृत महोत्सव का मंगलमय प्रारंभ

अमरावती– 1950 में स्थापित और शहर व जिले के सामान्य लोगों को शिक्षा उपलब्ध करवाने वाली श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के 75 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य आयोजित त्री दिवसीय अमृत महोत्सव समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम की चित्रमय झलकियां. जिसमें पधारे श्री अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंददेव गिरि जी का ठेठ राजस्थानी अंदाज में स्वागत सत्कार से लेकर मंगलमय दीप प्रज्वलन और पूर्व अध्यक्ष-सचिव परिवार के स्नेहिल सत्कार के क्षण शामिल हैं.

Back to top button