इंस्टाग्राम के जरिए गुंडों में चल रही वर्चस्व की लडाई
दहशत फैलाने के लिए ‘रील्स’ का प्रयोग

अमरावती/दि.26 – इन दिनों इंस्टाग्राम व फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइट्स का प्रयोग अपराध जगत में भी अपना वर्चस्व दिखाने और दहशत फैलाने के लिए करना शुरु कर दिया है. जिसके लिए अपराध जगत के साथ जुडे गुंडों व बदमाशों ने अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स पर अपने अलग-अलग ग्रुप बना रखे है. जिन पर नजर रखते हुए अब पुलिस द्वारा ऐसे समूह के मुखिया यानि एडमिनों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. जिसके जरिए यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि, ऐसी कार्रवाईयों के चलते नाबालिगों में अपराधिक गिरोहों को लेकर आकर्षण का प्रमाण कम होगा.
उल्लेखनीय है कि, इन दिनों शहर में कई छोटे-मोटे अपराधिक गिरोह सक्रिय है. जिनके बीच वर्चस्व को लेकर आपसी संघर्ष चलता रहता है. ऐसे गिरोह के सदस्यों ने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर विविध ग्रुप व कंपनियों के नाम पर अपने अकाउंट बना रखे है. जिसके जरिए प्रतिस्पर्धियों को धमकाने व गालिगलौच करने का काम किया जाता है. साथ ही अपराधिक गिरोहों द्वारा कई बार ‘कुछ हटके’ रील भी डाली जाती है. ताकि लोगों में उन्हें लेकर दहशत रहे. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर एवं ग्रामीण पुलिस की साईबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर कडी नजर रखी जा रही है तथा साईबर पेट्रोलिंग व अन्य अत्याधुनिक तकनिकों का प्रयोग करते हुए अपराधिक टोलियों की पूरी कुंडली तैयार की जा रही है. साथ ही साथ जिन स्थानों पर अपराधिक गिरोहों के सदस्यों द्वारा अपने रील्स व वीडियो बनाए जाते है, उन सभी स्थानों पर भी पुलिस द्वारा दौरा किया जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस ने यह चेतावनी भी जारी की है कि, अब यदि कोई भी भविष्य में इस तरह के रील्स व वीडियो बनाता दिखाई देता है, तो ऐसा करनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जाएगी.
* यवतमाल में 13 गुंडे गिरफ्तार
‘गैंगवार’ के लिए कुख्यात रहनेवाले यवतमाल में भी यवतमाल जिला पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई करते हुए एआर कंपनी, बकासूर टोली, 36 खतम, एपी कंपनी, जिगरी ग्रुप, एफएफजी कंपनी, एसडब्ल्यू कंपनी व कंपनी 302 जैसे ग्रुप तैयार करते हुए दहशत फैलानेवाले वीडियो व रील्स पोस्ट करनेवाले 13 पेशेवर अपराधियों को हिरासत में लिया है. जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है, ऐसी जानकारी भी सामने आई है.

* चांदुर बाजार में धरा गया इंस्टा पर हथियार का फोटो डालनेवाला युवक
इसी बीच चांदुर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिरजगांव बंड के सैफी नगर में रहनेवाले तंजिल बेग शकील बेग (23) नामक युवक को इंस्टाग्राम पर हथियार का फोटो पोस्ट किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से पुलिस के दल ने एक सत्तुर व एक कटार भी जब्त की है. साथ ही उसके खिलाफ आर्म एक्ट की धारा 4/25 व मपोका की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया. साथ ही इस मामले में पुलिस द्वारा तंजिल बेग से पूछताछ करते हुए आगे की जांच की जा रही है.





