भालू ने किया किसान पर हमला
चिखलदरा के बामादेही खेत परिसर की घटना

अमरावती /दि.29 – चिखलदरा तहसील के बामादेही खेत परिसर में अपने पालतु मवेशियों को चरा रहे किसान पर एक भालु द्बारा हमला किए जाने की घटना 28 जुलाई की दोपहर घटित हुई. इस घटना में बुरी तरह से घायल पुनाजी धिकर नामक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे चुर्णी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमोपचार के बाद इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में भेजा गया है. जहां पर इस किसान पर इलाज चल रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, बामादेही गांव निवासी पुनाजी धिकर नामक किसान कल 28 जुलाई की दोपहर हमेशा की तरह अपने मवेशियों को चराने के लिए गांव के पास स्थित जंगल में गया था और उसी दौरान एक भालू ने पुनाजी धिकर पर अचानक ही हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने अपने मुंह पर पंजो से पुनाजी धिकर के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर चोंटे पहुंचाई. इस समय पुनाजी धिकर की चिख पुकार सुनकर आसपास मौजूद गांववासी तूरंत मौके पर पहुंचे. जिनके द्बारा किए शोर-शराबे को सूनकर भालू वहां से भाग निकला. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुनाजी धिकर को तुरंत ही चुरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद्र में भर्ती करया जहां पर पंकज पायधन व उनकी मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद पुनाजी धिकर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत ही अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां पर पुनाजी धिकर का इस समय इलाज चल रहा है.
* लगातार बढ रहे वन्यप्राणियों के हमले
ज्ञात रहे कि, मेलघाट क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से जंगली जानवरों द्बारा किसानों व नागरिकों पर हमला किए जाने के मामले लगातार बढ रहे है. इसके चलते जंगल क्षेत्र से सटे गांवों में रहनेवाले नागरिकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है. इसके चलते क्षेत्रवासियों सहित ग्रामपंचायत के पदाधिकारी द्वारा वन विभाग एवं जिला प्रशासन से तत्काल कदम उठाते हुए बामादेही क्षेत्र में घुमने वाले जंगली जानवरों को पकडने के लिए पिंजरे लगाने वन कर्मचारी की गश्त बढाने तथा किसानों व पशु पालकों की सुरक्षा सुनिश्चत करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है.





