युति का श्रीगणेश !
उध्दव ठाकरे सहपरिवार राज ठाकरे के घर पर पहुंचे

* गणपति का किया दर्शन, पूजन
मुुंबई./ दि. 27- गणेशोत्सव के प्रारंभ होते ही समस्त राज्य में उत्साहपूर्ण वातावरण बना है और ऐसे में राजकीय क्षेत्र में भी नई युति (गठबंधन) का श्रीगणेश होने का घटनाक्रम है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के घर ‘शिव तीर्थ’ पर गणेश पूजन उपलक्ष्य शिवसेना उबाठा के नेता उध्दव ठाकरे सहपरिवार पहुंचे हैं. मराठी भाषा के मुद्दे पर उध्दव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच मेलमिलाप होता देखा गया.
राज ठाकरे के घर गणेशोत्सव मनाया जाता है. दर्शन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी आते हैं. पिछले वर्ष एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस ने राज ठाकरे के घर पहुंचकर गणपति बाप्पा के दर्शन किए थे. इस बार उध्दव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे पहुंची है. गत दिनों 20 वर्षो बाद राज और उध्दव ठाकरे एक ही मंच पर आए थे. जब मराठी विजय सम्मेलन आयोजित किया गया था. तब से ही महापालिका चुनाव में शिवसेना और मनसे के बीच गठबंधन की चर्चा शुरू हो गई थी.
उधर ठाकरे बंधु के एकजुट होेने की जोरदार चर्चा और संभावना के बीच एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता, उद्योग मंत्री उदय सामंत ने चार बार राज ठाकरे से भेंट की है. राज ठाकरे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भी मिलते नजर आ रहे हैं. शिंदे सेना की इच्छा है कि राज ठाकरे भी महायुति के साथ आ जाए. किंतु राज ने अभी तक अपनी भूमिका घोषित नहीं की.





