बज गई घंटी, खुल गए स्कूल, चहके नौनिहाल

नए शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ, स्कूल का पहला दिन रहा उत्साहजनक

अमरावती/दि.23 – वर्ष 2025-26 के शालेय शैक्षणिक सत्र का आज सोमवार 23 जून से शुभारंभ हो गया तथा गर्मी की छुट्टियों के बाद आज सभी स्कूले खुल गई. जिसके चलते सभी शालेय विद्यार्थी अपने-अपने शालेय गणवेशों में सजधजकर बडे उत्साह के साथ अपनी-अपनी शालाओं में पहुंचे. जिसके तहत जहां पहली बार नई स्कूलों में पहुंचे विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था, वहीं पिछली कक्षा उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में पहुंचने वाले विद्यार्थी अपने सहपाठियों से मिलकर बेहद खुष दिखाई दिए. साथ ही करीब दो माह बाद सभी शालाओं में स्कूल की घंटी एवं राष्ट्रगीत व प्रार्थना के स्वर गूंजे. साथ ही साथ सभी शालाएं अपने विद्यार्थियों की चहल-पहल से एक बार फिर आबाद होती दिखाई दी. जहां पर पूरा समय विद्यार्थी स्कूल का पहला दिन रहने के चलते चहकते रहे. इसके अलावा आज सुबह लंबे समय बाद शहर की सडकों पर शालेय पोशाख पहने हुए स्कूली छात्रों की आवाजाही भी दिखाई दी. जिसके तहत कई विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों ने अपने दुपहिया व चारपहिया वाहनों पर घर से स्कूल पहुंचाया. वहीं कई विद्यार्थी स्कूल बस व वैन में सवार होकर अपनी-अपनी शालाओं में पहुंचे. कुल मिलाकर नए शैक्षणिक सत्र का पहला दिन काफी उत्साहजनक रहा.

Back to top button