कृष्णा नगर गणेशोत्सव मंडल का भूमिपूजन धूमधाम से हुआ भूमिपूजन

ढोल-ताशा की गूंज से झूम उठा परिसर

* 200 से अधिक भक्तगणों ने प्रसाद का लिया लाभ
* इस वर्ष बडे ही उत्साह से होगा ‘कृष्णा नगर के राजा’ का स्वागत
अमरावती/दि.4इस वर्ष भी बाप्पा का उसी गर्म जोशी के साथ स्वागत करने भक्त लालाईत हैं. शहर में गणेशोत्सव शुरुआत बुधवार, 27 अगस्त से होने जा रही है. भक्तों की अभी से ही भागदौड जारी है. हर साल नये तरीके से बाप्पा का स्वागत करने का उत्साह भक्तों में दिखाई देता है. इस वर्ष भी सभी गणेशोत्सव मंडल तैयारियों में जुट गए है. रामपुरी कैम्प परिसर के कृष्णा नगर गली नं. 2 में हर साल ‘कृष्णा नगर के राजा’ का उत्साह के साथ स्वागत किया जाता है. इस वर्ष भी बाप्पा का आगमन यादगार रहे तथा उनके स्वागत में किसी प्रकार कमी न रहे इसी उत्साह के साथ रविवार को कृष्णा नगर गणेशोत्सव मंडल का भूमिपूजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. स्थानीय कृष्णा नगर गली नं. 2 में रविवार की सुबह 11.30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर मुख्य रुप से शिवधारा आश्रम के रामकृष्णा साई, मंडल सदस्य शुभम बजाज, कैलाश बजाज के साथ समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी के हाथो ंबारी-बारी कुदाली मारकर मंत्रोच्चारण के बीच भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ.
पश्चात दोपहर 2 बजे ढोल-ताशे पथक ने अपनी प्रस्तुति देकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. भूमिपूजन को सफल बनाने के लिए मंडल के सभी सदस्यों ने लगातार 2 दिन से ही अथक परिश्रम लेते हुए तैयारियां की थीं. खाटू श्याम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी भूमिपूजन समारोह में विशेष योगदान दिया. कार्यक्रम पश्चात 200 से अधिक भक्तगणों ने प्रसाद का लाभ लिया. इस समय बड़ी संख्या मे पुरुष समिति, महिला समिति, बच्चा मंडली के सदस्य उपस्थित थे. सभी ने अंत में बाप्पा के नाम का जयकारा लगाया. कार्यक्रम में कृष्णा नगर गली नं. 2 के गणेशोत्सव मंडल अध्यक्ष गणेश सुंदरानी, उपाध्यक्ष रितेश छबलानी, सचिव करण उदासी, कोषाध्यक्ष कैलाश बजाज व सदस्य कैलाश उदासी ने सभी आये हुए गणमान्य तथा भक्तगणों का शाल, पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया.

Back to top button