तापडिया सिटी सेंटर में सबसे बडी ‘एंड ऑफ सीझन सेल’

14 जून से 17 अगस्त तक मिलेंगे आकर्षक ऑफर व अप्रतिम खरीदी के अनुभव

अमरावती /दि.20 – अमरावती में सबसे अधिक लोकप्रिय लाईफ स्टाईल व शॉपिंग डेस्टीनेशन रहनेवाले तापडिया सिटी सेंटर द्वारा 14 जून से 17 अगस्त तक ‘एंड ऑफ सीजन सेल’ के शिर्षकतले अब तक की सबसे बडी व सबसे लाभदायक सेल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्राहकों को एक से बढकर एक शानदार ऑफर व अप्रतिम खरीदी का अवसर मिलेगा. इस सेल के तहत 60 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के उत्पादों पर 60 फीसद तक छूट दी जाएगी. जिनमें पैंटलून्स, लेगीज, रिलायंस ट्रेंडस्, रिलांयस डिजिटल, रिलायंस स्मार्ट, मुफ्ती, द बॉडी शॉप, स्केचर्स, आदिदास, जैक जोन्स, यूएस पोलो, एपल स्टोर्स, बिबा, डब्ल्यू, मादाम व लेवीज सहित अन्य कई नामांकित ब्रांडस् का समावेश है.
यह सेल केवल छूट व सहुलियत तक ही मर्यादित नहीं है, बल्कि इस सेल के तहत आनंदायक व आल्हाददायक शॉपिंग का अनुभव भी लिया जा सकता है. जो ऑनलाइन शॉपिंग में कभी नहीं मिलता. इसके साथ ही तापडिया सिटी सेंटर द्वारा खरीदने, ट्राय करने और तुरंत डिलिवरी प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिसमें साईज या रिटर्न की कोई तकलीफ नहीं है. साथ ही पुराने स्टॉक की कोई झंझट भी नहीं है. इसके अलावा इस सेल में ट्रायल रुम, तत्काल एक्सचेंज, ऑन द स्पॉट अल्टरेशन व पर्सनल स्टाईलिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही तापडिया सिटी सेंटर के स्टोअर्स में स्टोअर एक्सल्युसीव ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे है.
इस सेल के बारे में बताते हुए मॉल मैनेजमेंट टीम ने बताया कि, तापडिया सिटी सेंटर में हमेशा यह प्रयास किया जाता है कि, खरीददारी मजेदार, आसान व फायदेमंद हो. यद्यपि इन दिनों ऑनलाइन खरीदी की सुविधा उपलब्ध है. परंतु ‘ट्राय एंड बाय’, तत्काल समाधान एवं आपसी संपर्क का अनुभव केवल मॉल में ही मिलता है और हमने तापडिया सिटी सेंटर में इन तीनों अनुभवों को एक साथ लाया है. इस कालावधि के दौरान मॉल में लाईव एंटरटेनमेंट, विकेंड आकर्षण व बच्चों के लिए फन जोन रहेंगे, जो सभी परिवारों, फैशन प्रेमियों व उत्सव के मूड में रहनेवाले लोगों के लिए परफेक्ट है. अत: सभी ने अपने वॉर्डरोब को अपडेट करने हेतु आकर्षक व फायदेमंद डिल्स का लाभ लेना चाहिए. साथ ही तापडिया सिटी सेंटर में एक मजेदार दिन बिताते हुए स्मार्ट शॉपिंग करनी चाहिए और टीसीसी में खरीददारी कर स्टाईलिश भी बनना चाहिए.

* खरीदी पर आकर्षक पुरस्कार
तापडिया सिटी सेंटर में 7499 रुपए की खरीदी करने पर 11500 रुपए मूल्य वाली सफारी ल्टयूस कैबिन बैग केवल 1599 रुपए में, 9499 रुपए की खरीदी करने पर 13100 रुपए की सफारी मीडियम बैग केवल 1999 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही सोमवार से गुरुवार सुबह 11 से दोपहर 4 बजे के दौरान ‘हॅपी अवर्स’ में 7999 रुपए की खरीदी करते हुए लैपटॉप बैग अथवा पेन व पेन ड्राईव का काम्बो पैक हासिल किया जा सकता है. यह सभी पुरस्कार व ऑफर केवल तापडिया सिटी सेंटर के खरीददारों हेतु ही उपलब्ध है और अमरावती में स्थित उन्हीं कंपनियों के अन्य स्टोअर के लिए लागू नहीं है. इसके चलते तापडिया सिटी सेंटर की सेल अनूठी खरीदी का उत्सव साबित हो सकती है.

Back to top button