भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहू अर्जुन जी का जन्मोत्सव मनाया
धारणी में हैय हैय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज का आयोजन

धारणी/दि.30 – हैय हैय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज के आराध्य देवत भगवान श्री राजराजेश्व सहस्त्रबाहू अर्जुन जी का जन्मोत्सव धारणी में बडे ही उत्साह से मनाया गया. 28 अक्टूबर को जन्मोत्सव के अवसर पर श्री. बालाजी मंगलम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन जी की प्रतिमा पर माला अर्पण की गई व दीप प्रज्वलन किया गया. पश्चात भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन जी की आरती की गई. कार्यक्रम दौरान मेधावी छात्रों को सम्मान चिन्ह देकर उनका सत्कार किया गया, उसके बाद समाज के कार्य के लिए दानदाताओं का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया. जन्मोत्सव के अवसर पर रक्तजांच व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस दौरान लिए गए विविध उपक्रमों में बडी संख्या में उपस्थित रहकर कलाल समाज बंधुओ ने एकता का परिचय दिया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मनोहरलाल चौकसे, तिलकचंद्र मालवीय, रमेश मालवीय, रामदास जायसवाल, सुनील चौथमल, कैलाश मालवीय, अजय मालवीय, अनिल मालवीय राजकिशोर मालवीय, नंदकिशोर मालवीय, हरेराम मालवीय, जगदीश सईवाल, सुरज कृष्णस्वरूप मालवीय, श्रीराम मालवीय, राजेश मालवीय, जगदीश मालवीय की उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन नीरज मालवीय, विशाल मालवीय, मुकेश मालवीय ने किया. आभार कृष्णा मालवीय ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हैय हैय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज संस्था धारणी के अध्यक्ष विशाल मालवीय, मुकेश मालवीय, जीतेंद्र मालवीय, कृष्णा मालवीय, मुकेश मालवीय, नीरज मालवीय, महेश मालवीय, प्रवीण मालवीय, संजय मालवीय, पंकज मालवीय, प्रतीक मालवीय, प्रदीप मालवीय, कपिल जायसवाल, पवन चौकसे, नीरज वासुदेव मालवीय, सुमित चौथमल, अर्पण मालवीय, पीयूष मालवीय, संतोष जायसवाल, ओमप्रकाश मालवीय, रवि बागडे आदि ने सहयोग किया.





