ईसाई समाज ने मनाया येसू ख्रिस्त का जन्मोत्सव

बधाई देने पहुंचे विविध क्षेत्र के मान्यवर

* गिरजा घरो में कैरल गीत और सामूहिक प्रार्थना
अमरावती/दि.25- गुरुवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन सुबह 9 बजे सेंट फ्रान्सिस जेवियर कैथलिक चर्च में मिसा बलिदान अर्पण किया गया. मीसा बलिदान के पश्चात विविध धर्म के धर्मगुरु, सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी वर्ग, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नागरिक प्रमुखता से उपस्थित रहकर ईसाई भाईयों को मेरी क्रिसमस कहते हुए क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. विधायक सुलभा संजय खोडके भी ईसाई समाज को उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं देने पहुंची. उन्होंने गिरजाघर के फादर और अन्य पुजारियो को बुके और मिठाईयां दी.
सभी के लिए चर्च दर्शनार्थ खुला रखा गया था. दिनभर विविध धर्म एवं जाति के लोग आकर प्रार्थना एवं मोमबत्ती जलाई. उनकी उपस्थिति से चर्च की शोभा और भी बढी. रात 10 बजे तक व आयोजित इस कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अनुशासन के साथ इस कार्यक्रम को शांति पूर्ण रुप से आयोजित करने सहयोग दिया जाता है. सेंट फ्रान्सिस जेवियर कैथलिक चर्च में काफी उत्साहपूर्ण वातावरण दिखलाई दिया. उसी प्रकार ईसाई बंधु सहित भगीनी ने एकदूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर केक व मिठाईयां उपहार में दिए.

Back to top button