बीजेपी ने 27 नगरसेवकों को दोबारा उतारा रण में
महापालिका चुनाव 2026

* अन्य दलों से आए दो पूर्व नगरसेवकों का भी चमका भाग्य
* कई नये, युवा चेहरे कमल लेकर होड में
अमरावती/ दि. 30- भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार नामांकन के आखरी दिन मनपा चुनाव के अपने सिपाहियों का ऐलान कर कमल का फूल का एबी फार्म देकर विद्रोह रोकने की कोशिश की है. भाजपा ने अपने भूतपूर्व 27 नगरसेवकों को पुन: रण में उतारा है. यह अपने आप में अमरावती का किसी एक दल का कीर्तिमान बना है. बीजेपी ने अन्य दलों से आए दो नेताओं ऋषि खत्री तथा प्रदीप हिवसे इन दो पूर्व नगर सेवकों को भी टिकट दी है. वहीं भाजपा ने कई नये चेहरे भी पहलीबार मनपा के रण में उतारे हैं. बीजेपी नेताओं का दावा है कि अनुभवी और युवा का बेहतरीन तालमेल का प्रयास किया गया है. बीजेपी ने मनपा चुनाव में 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है. उसका शिवसेना शिंदे से तो गठजोड न हो सका. लेकिन विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के वास्ते कुछ स्थान छोडते हुए 69 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
बीजेपी से पहले भी नगरसेवक रहे वंदना मडघे, सुरेखा लुुंगारे, स्वाति निस्ताने, रीता मोकलकर, नीता राउत, माधुरी ठाकरे, संजय नरवणे, कुसुम साहू, राजेश साहू पड्डा, सोनाली सचिन नाइक, श्रीचंद तेजवानी, पंचफुला चव्हाण, संध्या टिकले, नूतन भुजाडे, राधा कुरील, लवीना हर्षे, स्वाति कुलकर्णी, प्रणीत सोनी, विवेक कलोती, संगीता बुरंगे, आशीष अतकरे, सुनंदा खरड, चेतन पवार, पद्मजा कौंडण्य, चेतन गावंडे, तुषार भारतीय, सुनील काले, वंदना हरने, गंगा अंभोरे को पुन: कमल की उम्मीदवारी दी है. उसी प्रकार प्रदीप हिवसे और ऋषि खत्री को भी बीजेपी ने उम्मीदवारी दी है.
बीजेपी ने कई नये चेहरों को महापालिका सदन जाने का अवसर प्रदान किया. उनमें कई पदाधिकारियों के रिश्तेदार शामिल है. अनेक स्थानों पर पत्नी को टिकट दी गई है. जवाहर स्टेडियम प्रभाग में बीजेपी की निर्विरोध नगरसेविका चुनी गई रिता पडोले के देवर सुशील पडोले प्रत्याशी बनाए गये हैं. शहर उपाध्यक्ष कौशिक अग्रवाल की पत्नी पूजा अग्रवाल को मोरबाग प्रभाग से कमल की उम्मीदवारी दी गई है. शहर जिला महासचिव बादल कुलकर्णी संत गाडगेबाबा प्रभाग से भाजपा उम्मीदवार बने है. किसान मोर्चा के अध्यक्ष मिलिंद बांबल को आखिर मैदान में उतारा गया है. बांबल मनपा सभापति रह चुके हैं. उसी प्रकार युवा स्वाभिमान के शहर जिला पदाधिकारी रहे नितिन बोरेकर को बीजेपी ने बेनोडा, भीमटेकडी प्रभाग 10 से उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रभाग से ऋषि खत्री भाजपा उम्मीदवार है जो पहले बहुजन समाज पार्टी के नगरसेवक रहे हैं.
पिछले चुनाव से काफी बदली परिस्थितियों में भी बीजेपी ने अपने अनेक निवर्तमान नगरसेवकों पर भरोसा दिखाया है. बीजेपी के कुछ पूर्व नगरसेवक डॉ. सुनील देशमुख के साथ कांग्रेस में लौट गये हैं.
बोरेकर, खत्री को दी उम्मीदवारी
भाजपा ने अन्य दलों से आए नेताओं को टिकट दी है. जिसमें बसपा से आए ऋषि खत्री और युवा स्वाभिमान से आए नितिन बोरेकर का समावेश है. दोनों को ही बेनोडा- भीमटेकडी- दस्तूरनगर प्रभाग से कमल खिलाने की जिम्मेदारी दी गई है.





