बीजेपी जनहित में वर्ष के सभी 365 दिन एक्टीव
दिवाली मिलन कार्यक्रम उत्साहपूर्ण

* शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व में आयोजन
अमरावती/ दि. 28 – भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर जिला का दिवाली मिलन कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व में गत रात सांस्कृतिक भवन के लॉन में शाही अंदाज में संपन्न हुआ. मंच पर डॉ. धांडे के साथ पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, किरण पातुरकर, रवीन्द्र खांडेकर, बादल कुलकर्णी, ललित समदुरकर, चेतन पवार, सुनील काले, सचिन रासने, एड. वासुदेव नवलानी, एड. प्रशांत देशपांडे के हस्ते भारत माता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
वक्ताओं ने इस समय कहा कि बीजेपी ऐसा राजनीतिक दल है. जो जनहित और जनसेवा के लिए वर्ष के 365 दिन एक्टीव रहती है. अपने कार्यकर्ताओं के लिए भी बीजेपी तत्पर रहने का दावा कर कहा गया कि आगामी निकाय चुनाव में भी बीजेपी अपने संगठन के बल पर जोरदार प्रदर्शन करेगी. सभी निकायों पर और महापालिका में पिछली बार की तरह इस बार भी भगवा लहरायेगा. कार्यक्रम में कई बीजेपी पदाधिकारियों ने माइक लेकर गीत प्रस्तुत किए. आर्केस्ट्रा का संचालन कल्याणी मुदलीयार, आरके मेलोडी और बीकेडी ग्रुप के संचालक राम पछेल और टीम ने किया. कार्यक्रम का संचालन बादल कुलकर्णी ने किया.
कार्यस्थल पर प्रधानमंत्री मोदी, सीएम फडणवीस के विशाल कटाउट लगाये गये थे. भारत माता के जयकारे और जयश्री राम के घोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. सभी पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ प्रमुख, भूतपूर्व नगरसेवक और पदाधिकारी उपस्थित थे.





