अमरावती, अकोला सहित चारों मनपा में भाजपा- शिवसेना शिंदे गठजोड

नागपुर में पालकमंत्री बावनकुले और शिवसेना के तीनों मंत्रियों के बीच बातचीत

* सीटें सीधे उम्मीदवार घोषित होने पर पता चलेगी
नागपुर/ दि. 26- महापालिका चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के चार दिन बीत जाने और अब केवल तीन दिन शेष रहते बीजेपी – शिवसेना शिंदे गुट की गठजोड हेतु बातचीत का महत्वपूर्ण चरण गुरूवार शाम विमानतल रोड की होटल सेंटर पाइंट में हुआ. बीजेपी की ओर से राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, शिवसेना की ओर से उद्योग मंत्री उदय सामंत, मंत्री संजय राठोड, राज्य मंत्री आशीष जायसवाल, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, विधायक कृपाल तुमाने, पूर्व विदर्भ प्रमुख किरण पांडव उपस्थित थे.
बैठक उपरांत उदय सामंत ने साफ कर दिया कि विदर्भ की चारों महापालिका अमरावती, अकोला, चंद्रपुर, नागपुर में चुनाव पूर्व गठजोड दोनों दलों के बीच हो गया है. कौन कहां कितने स्थानों पर चुनाव लडेगा. यह उम्मीदवारों को एबी फार्म दिए जाने से मालूम पड जायेगा. बार- बार पूछने पर भी उदय सामंत ने किसी भी महापालिका में कोई संख्या किसी दल की बताने से मना कर दिया.
अमरावती में वायएसपी भी रहेगा साथ
शिवसेना का वरिष्ठ नेता और मंत्री उदय सामंत ने प्रश्नों के उत्तर में स्पष्ट किया कि अमरावती में महायुति का घटक दल युवा स्वाभिमान पक्ष भी मनपा चुनाव में दोनों दलाेंं के साथ रहेगा. उसी प्रकार अकोला और चंद्रपुर में राष्ट्रवादी अजीत पवार भी गठजोड में होगा.
बावनकुले ने ली कोर कमेटी की बैठक
शिवसेना के साथ चर्चा फाइनल करने से पहले राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में बीजेपी अमरावती, अकोला, चंद्रपुर कोर कमेटी की बैठक ली गई. उधर शिवसेना शिंंदे गट के तीनों मंत्रियों ने चारों महापालिका अमरावती, अकोला, चंद्रपुर, नागपुर के पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा की. उपरांत नेताओं के बीच सीटों के तालमेल पर डिस्कशन हुआ. उपरांत उदय सामंत ने मीडिया से बात करते हुए चारों महापालिका में महायुति के मिलकर चुनाव लडने का ऐलान कर दिया. किंतु बार- बार पूछने पर भी सीटों की संख्या नहीं बताई. सिर्फ इतना कहा कि उम्मीदवारों को एबी फार्म दिए जाने पर पता चल जायेगा.
चंद्रपुर की बैठक में नोक झोक
खबर है कि बीजेपी चंद्रपुर महापालिका की कोर कमेटी की बैठक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर, बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार, किशोर जोरगेवार उपस्थित थे. इस बैठक में नेताओं के बीच जमकर नोकझोक होने का दावा किया गया है. पालिका चुनाव में पराजय को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नेताओं द्बारा किए जाने का दावा किया जा रहा है.
नागपुर में प्रस्ताव आधे पर
नागपुर में शिवसेना शिंदे ने महापालिका के 50 स्थान मांगे थे. किंतु गुरूवार शाम की बैठक में शिवसेना ने ही अपना प्रस्ताव आधे पर ला दिया. खबर पर भरोसा करें तो बीजेपी ने वह प्रस्ताव भी मान्य नहीं किया है.

Back to top button