भाजपा नहीं जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची, सीधे जोन अधिकारी को दिया जाएगा बी-फॉर्म

नामांकन के अंतिम दो दिनों के दौरान जारी किए जाएंगे बी-फॉर्म

* दावेदारों की संभावित बगावत को टालने खोजा गया उपाय
* भाजपा के पास ही टिकट के लिए दावेदारों की सबसे ज्यादा भीड
अमरावती/दि.23 – मनपा के आगामी चुनाव के लिए आज से अमरावती शहर में नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है और अलग-अलग दलों से टिकट के लिए दावेदार रहनेवाले इच्छुकों ने अपने-अपने प्रभागों हेतु निश्चित रहनेवाले मनपा के क्षेत्रीय कार्यालयों में पहुंचकर अपने लिए नामांकन हासिल करना भी शुरु कर दिया है. परंतु हैरत की बात यह है कि, अब तक यही स्पष्ट नहीं हुआ है कि, मनपा चुनाव में किस प्रभाग से किस पार्टी का कौन उम्मीदवार रहनेवाला है. क्योंकि अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से अपने अधिकृत प्रत्याशियों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय भाजपा के पास ही टिकट के लिए दावेदारों की संख्या सबसे अधिक है और भाजपा से टिकट हासिल करने का हर इच्छुक यही चाह रहा है कि, इस बार उके ही नाम पर पार्टी का टिकट जारी हो. लेकिन अब एक बेहद रोचक जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक इस बार भाजपा द्वारा मनपा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की कोई सूची ही जारी नहीं की जाएगी, बल्कि जिन दावेदारों को पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाना है, उन्हें नामांकन प्रस्तुत करने हेतु कहने के साथ ही पार्टी द्वारा उनके नाम पर बी-फॉर्म सीधे क्षेत्रीय अधिकारी के सुपूर्द कर दिए जाएंगे. जिसके चलते नामांकन दायर करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि, भाजपा की ओर से किन-किन इच्छुकों के नाम पर बी-फॉर्म जारी करते हुए उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है. पता चला है कि, दावेदारों की जबरदस्त भीड रहने के चलते संभावित बगावत को टालने के लिए पार्टी द्वारा यह अनूठा उपाय खोजा गया है. हालांकि इसके जरिए भी बगावत की आशंका पूरी तरह से खत्म नहीं होनेवाली. क्योंकि टिकट मिलने की आस में नामांकन पेश कर चुके कई दावेदार नामांकन वापिस लेने की बजाए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में डटे रह सकते है.
बता दें कि, भाजपा द्वारा शुरु से ही मनपा की 87 में से 75 सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी की जा रही थी. जिसके चलते सभी प्रभागों से इच्छुकों के आवेदन मंगवाते हुए उनके साक्षात्कार भी लिए गए. इसी बीच भाजपा की शिंदे गुट वाली शिवसेना एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ मनपा चुनाव को लेकर युति होने की संभावना भी बनती दिखाई दी और संभावित युति को लेकर भाजपा की शिंदे गुट वाली शिवसेना व युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ 2 से 3 दौर की चर्चा भी हो चुकी है. साथ ही साथ संभावित युति को लेकर पूरी तरह से स्क्रीप्ट भी तैयार कर ली गई है. लेकिन इसके बावजूद भाजपा के शहराध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता इस बारे में फिलहाल कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं अब यह जानकारी सामने आई है कि, किन-किन प्रभागों से अपने प्रत्याशी खडे करने है और किन-किन प्रभागों में सीटों का बंटवारा करते हुए युति के तहत सहयोगी दलों के लिए जगह छोडनी है, इसे लेकर भाजपा कोर कमिटी की उच्चस्तरिय बैठक में चर्चा की जाएगी और यह बैठक कल व परसों दो दिन चलेगी.
उल्लेखनीय है कि, मनपा के आगामी चुनाव हेतु भाजपा ने शहर के लगभग सभी वॉर्डों एवं प्रभागों में अपने स्तर पर सर्वे कराया था तथा विगत पांच दिनों से भाजपा द्वारा प्रभागनिहाय कायकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे है. जिसके चलते माहौल भले ही भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है, लेकिन कार्यकर्ता सम्मेलनों में इच्छुकों द्वारा किए जा रहे शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए अब भाजपा नेताओं को प्रत्याशी घोषित करते समय बडे पैमाने पर असंतुष्टों द्वारा बगावत किए जाने का डर भी सता रहा है. क्योंकि शहर में 10 से 15 प्रभाग ऐसे है, जहां पर 30 से 40 इच्छुकों ने भाजपा की टिकट मांगी है. ऐसे में इन प्रभागों में 30 से 40 दावेदारों में से केवल 4 प्रत्याशी चुनते हुए भाजपा को अन्य इच्छुकों की नाराजगी मोल लेनी होगी. इसमें भी शिंदे सेना व युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ युति होने पर भाजपा को इन दोनों सहयोगी दलों के लिए भी कुछ सीटें छोडनी होंगी. सीटों का बंटवारा उन प्रभागों में भी बडे पैमाने पर होना तय है, जिन्हें अब तक भाजपा का मजबूत गड माना जाता रहा है. ऐसा होने पर असंतुष्टों की संख्या और भी अधिक बढ सकती है. साथ ही दो घटक दलों के साथ युति होने की सूरत में भाजपा के पास अपने प्रत्याशी खडे करने हेतु बमुश्किल 50 से 55 सीटे ही शेष रहेंगी. ऐसे में इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अपने प्रत्याशियोन के नामों की सूची जारी करने की बजाए पार्टी प्रत्याशियों के नाम वाले बी-फॉर्म सीधे नामांकन स्वीकार करनेवाले क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय के सुपूर्द करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत 28 व 29 दिसंबर को पार्टी द्वारा जोन अधिकारियों के पास अपने प्रत्याशियों के नाम वाले बी-फॉर्म सौंपे जाएंगे, ऐसी जानकारी सामने आई है. खास बात यह है कि, भाजपा द्वारा अपनाई जा रही इस नई रणनीति के चलते जिन प्रभागों में 1-1 सीट के लिए 8-8 व 10-10 इच्छुक टिकट हेतु स्पर्धा में है, वहां पर किसे टिकट मिलती है और किसे नहीं, इसे लेकर जबरदस्त संभ्रम वाली स्थिति बन गई है. वहीं जिन प्रभागों में भाजपा की टिकट हेतु इक्का-दुक्का दावेदार है, उन प्रभागों में भाजपा की टिकट के दावेदारों ने अपना प्रचार पूरी ताकत के साथ शुरु कर दिया ह            * भाजपा की टिकट हेतु किस प्रभाग से कितने दावेदार
प्रभाग क्रमांक व नाम दावेदारों की संख्या
प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव 36
प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी 28
प्रभाग क्र. 3 नवसारी 36
प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी 00
प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट 35
प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग 42
प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम 29
प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम 30
प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली 24
प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर 27
प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा 25
प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद 26
प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण 53
प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा 31
प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा 00
प्रभाग क्र. 16 अलिम नगर-रहमत नगर 1
प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर 58
प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संंत कंवरराम 32
प्रभाग क्र. 19 साईनगर 21
प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी 23
प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा 28
प्रभाग क्र. 22 नई बस्ती बडनेरा 28

Back to top button