परकोटे के भीतर बीजेपी का पहला सम्मेलन शानदार

अमरावती– जवाहर गेट बुधवारा-प्रभाग 14 की प्रतिष्ठापूर्ण मनपा चुनाव लडाई के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसी. मंगलवार शाम भाजी बाजार 6 नंबर स्कूल के प्रांगण में बीजेपी का पहला ही सम्मेलन जोरदार और शानदार रहा. सम्मेलन को प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, पूर्व शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, मीना पाठक, सुरेश उर्फ मुन्ना सेवक ने संबोधित किया. मंच पर प्रा. रवींद्र खांडेकर, सुनील खराटे, मनीष चौबे, हरीश साउरकर, राठोड, ठोसर, सीमेश श्रॉफ सहित मान्यवर विराजमान थे. बीजेपी की उम्मीदवारी चाहने वाले इच्छुकों ने इस समय शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया.

Back to top button