हत्या कर 9 वर्षीय बालक का शव खेत में फेंका
पुलिस ने संदेह के आधार पर सौतेले पिता को लिया कब्जे में

* अकोला जिले के अकोट शहर की घटना
प्रतिनिधि/ दि. 3
अकोट (अकोला)–अकोला जिले के अकोट शहर के राजस्थान चौक परिसर से लापता हुए 9 वर्षीय बालक का शव पुलिस को खिरकुंड बांध के पास खेत से बरामद हुआ है. इस बालक की हत्या किए जाने की बात स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक बालक के सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है. इस घटना से अकोट शहर में हडकंप मच गया है. मृतक बालक का नाम दर्शन पलसकर और आरोपी सौतेले पिता का नाम वैभव पलसकर है.
जानकारी के मुताबिक दर्शन पलसकर (9) नामक बालक होनहार और चंचल रहने के कारण अकोट शहर के राजस्थान चौक परिसर में सबका परिचित था. 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे के दौरान दर्शन घर से अपनी मां को बाहर खेलने जाने की बात कर घर से निकला था. तब से वह घर नहीं लौटा. इस कारण उसकी सभी तरफ तलाश शुरू की गई. लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. परिसर के नागरिक भी दर्शन की तलाश में जुट गये थे. आखिरकार इस बालक के लापता होने की शिकायत अकोट थाने में दर्ज की गई. पुलिस भी बालक की तलाश में लग गई. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. आज सुबह दर्शन का शव खीरकुंड बांध के पास एक खेत में मिला. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. पुलिस भी वहां पहुंच गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दर्शन की हत्या कर शव खेत में फेंका गया है. यह जानकारी अकोट शहर में हवा की तरह फैलने के बाद हडकंप मच गया. ‘मां मैं बाहर खेलने जा रहा हूं’ यह दर्शन के घर से बाहर जाते समय आखरी शब्द थे. जो उसने अपनी मां से कहे थे. उसके बाद उसके लापता होने और खेत से शव बरामद होने से हडकंप मच गया है. पुलिस ने मामले की जांच सरगर्मी से करते हुए संदेह के आधार पर दर्शन के सौतेले पिता वैभव पलसकर को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कडी पूछताछ जारी है. इस घटना से अकोट शहर के नागरिक स्तब्ध हैं. उन्हें यह विश्वास भी नहीं हो रहा है कि एक पिता इस तरह का अपराध कर सकता हैं. अकोट पुलिस मामले की आगे जांच कर रही हैं. * सहायक अधीक्षक अनमोल मित्तल ने संभाली कमान
दर्शन पलसकर के लापता होने के बाद अकोट पुलिस बालक की तलाश में जुट गई थी. राजस्थान चौक से लेकर बाहर जानेवाले सभी मार्गो के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया गया. तब एक मोटर साइकिल पर दो लोग दर्शन को ले जाते हुए दिखाई दिए. इनमें से एक दर्शन का सौतेला पिता था. इस कारण सहायक पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल ने बुधवार मध्यरात्रि को अकोट पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की जांच अपने हाथ में ली. फुटेज में उन्होंने देखा कि जो व्यक्ति लापता बालक की मां के साथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने आया था. वही लापता बालक को दुपहिया पर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस कारण कोई बडी अनहोनी का संदेह व्यक्त कर पुलिस ने सौतेले पिता वैभव पलसकर को रात को ही कब्जे में ले लिया. पश्चात दिल दहला देनेवाला मामला उजागर हुआ.
10 घंटे चला खोज अभियान
लापता दर्शन पलसकर की हत्या किए जाने की बात स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने आरोपी वैभव पलसकर को सहयोग देनेवाले आकाश कान्हेरकर और गौरव गायगोले को अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील से गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी बता नहीं पा रहे थे कि उन्होंने बालक का शव कहां फेंका है. इस कार्य के लिए 60 पुलिस जवान लगाए गये थे. 10 घंटे के अथक प्रयासों के बाद बालक का शव बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली. इस घटना से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया है.
चार्जशीट तत्काल दाखिल होगी
इस प्रकरण की जांच करनेवाले अनमोल मित्तल ने बताया कि मासूम बालक की हत्या काफी निंदनीय है. आरोपियों को कडी सजा मिलने के प्रयास पुलिस के रहेंगे. भारतीय न्यायसंहिता के दिशानिर्देश के मुताबिक प्रकरण की जांच की जा रही है और जल्द ही इस प्रकरण की चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जायेगी.





