दो दिन से लापता बच्चे की मिली लाश
विरगव्हाण में खेततालाब से बरामद हुआ शव

* पानी में डूबने से हुई बच्चे की मौत, जांच जारी
अमरावती /दि.16- कुर्हा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विरगव्हाण गांव निवासी ध्रुव विजय राठोड (11) नामक बच्चा दो दिन पहले अचानक ही लापता हो गया था. जिसका शव आज गांव के पास ही एक खेत में बने खेततालाब के पानी से बरामद हुआ. यह जानकारी सामने आते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. वहीं इस घटना का पता चलते ही कुर्हा पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचते हुए पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लिया तथा उसे पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मामले की जांच करनी शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विरगव्हाण स्थित जिप उच्च प्राथमिक शाला में कक्षा पांचवीं का छात्र रहनेवाला ध्रुव राठोड रविवार 14 सितंबर को सुबह 11 बजे के आसपास अचानक ही लापता हो गया था. जिसकी उसके परिजनों ने हर ओर काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं आज सुबह विरगव्हाण के निकट देवगण नामक व्यक्ति के खेत में स्थित जलयुक्त शिवार वाले खेततालाब में ध्रुव राठोड का शव दिखाई दिया. खास बात यह थी कि, इस बच्चे के शरीर पर एक भी कपडा नहीं था. ऐसे में खेततालाब के पानी में नग्नावस्था वाले शव को देखकर पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. साथ ही गांववासियों ने इसकी सूचना तुरंत ही कुर्हा पुलिस को दी. जिसके बाद कुर्हा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई पूरी करते हुए मामले की जांच करनी शुरु की.
पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक ध्रुव राठोड संभवत: विगत रविवार को शाला में अवकाश रहने के चलते अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलते-कूदते हुए गांव के पास स्थित देवगण नामक व्यक्ति के खेत में पहुंच गया था और वहां पर अपने दोस्तों के साथ तैरने व नहाने के लिए खेततालाब के पानी में उतरा, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं आने के चलते वह डूब गया. अनुमान के मुताबिक ध्रुव राठोड को पानी में डूबता देख संभवत: उसके साथ रहनेवाले बच्चे डर के मारे मौके से भाग निकले. ऐसे में अब पुलिस पूरे मामले की सघन जांच कर रही है.





