बाढ में बहकर गए व्यक्ति की लाश अकोला जिले में मिली

दोनवाडा परिसर स्थित पुर्णा नदी की घटना

प्रतिनिधि/ दि.२९

दर्यापुर- म्हेैसांग के समीप दोनवाडा परिसर स्थित पुर्णा नदी में सुबह के वक्त मछली पकडने गये एक व्यक्ति बाढ के पानी में बह गया. आखिर खोज के दौरान उस व्यक्ति की लाश अकोला जिले के दोनवाडा गांव के पास बरामद हुई. बीते २६ जुलाई को बाढ के पानी में वह व्यक्ति बह गया था तब से पुलिस व संत गाडगे बाबा पथक की टीम लगातार खोज कर रही थी.मगर उसका पता नहीं चल पाया. काफी समय बीत जाने के कारण लाश सडकर नदी के किनारे पडी थी जब उसकी बदबु फैली तब परिसरवासियों ने देखा तो वहां लाश दिखाई दी, इसकी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

Back to top button