छत्री तालाब से मिला युवक का शव
कम्प्युटर मैकेनिक सूरज कुकडे के तौर पर हुई पहचान

* बीती रात से ही अपने घर से लापता था सूरज, जांच जारी
अमरावती/दि.23 – स्थानीय छत्री तालाब में आज दोपहर कुछ लोगों को एक युवक का शव तालाब के पानी पर उतराता दिखाई दिया. जिसके चलते परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. पश्चात इसकी जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस व दमकल के दल ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. पश्चात की गई पडताल में मृतक की शिनाख्त राजापेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर परिसर निवासी सूरज रमेश कुकडे (36) के तौर पर हुई. जो बीती रात से ही अपने घर से लापता था. पता चला है कि, कम्प्युटर सर्विसिंग का काम करनेवाला सूरज कुकडे विवाहित था. परंतु कुछ पारिवारिक अनबन के चलते विगत कुछ समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. सूरज द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने की निश्चित वजह फिलहाल ज्ञात नहीं हो पाई है. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.





