कोटमी गांव में फांसी पर लटका युवक का शव मिला

हत्या या आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

चिखलदरा/ दि.7 – अमरावती जिले के चिखलदरा तहसील में आनेवाले कोटमी गांव में शुक्रवार को सनसनीखेज घटना उजागर हुई है. गांव की ही एक झोपडी में युवक का शव फांसी पर लटका बरामद हुआ है. इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना तब उजागर हुई जब मनरेगा योजना के तहत मजदूर अपने काम पर जा रहे थे. इन मजदूरों ने झोपडी में युवक का शव फांसी पर लटका देखा. मृतक युवक का नाम अजय शंभूलाल इरवे (29) है. वह काजलडोह गांव का रहनेवाला है. बताया जाता है कि मृतक युवक अपने ससुराल मध्यप्रदेश से लौट रहा था. लेकिन वह अपने गांव में ही पहुंचा. परिजनों के मुताबिक वह घर लौटते समय अचानक लापता हो गया था. यह स्पष्ट नहीं हो पाया की अजय ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक अजय के परिजनों का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता. कोटमी के थानेदार प्रशांत मसराम के मार्गदर्शन में पुलिस जवान संदीप फुंदे व हर्षल काले ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अजय की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा. इस घटना से गांव में खलबली मच गई है.

Back to top button