चिखलदरा में खारी फाटा पर पुल के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव
पूरे परिसर में मची जबरदस्त सनसनी, पुलिस ने जाँच तेज की

चिखलदरा/दि. 18 – तहसील के खारी गाँव के पास भांडुम रोड स्थित खारी फाटा पुल के नीचे शनिवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. स्थानीय नागरिकों की सूचना पर चिखलदरा पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुँचा और पंचनामा करते हुए आगे की जाँच शुरू की. पुलिस के अनुसार शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है तथा अनुमान है कि महिला की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई होगी. मृतका की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. आसपास के गाँवों एवं थानों में दर्ज गुमशुदगी प्रकरणों की तस्दीक की जा रही है. शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज अथवा वस्तु नहीं मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु चुरानी ग्रामीण अस्पताल रवाना कर दिया है.
प्रारंभिक जाँच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला दुर्घटना, आत्महत्या अथवा किसी अन्य संदिग्ध कारण से जुड़ा है. पुलिस ने सभी संभावित एंगल से जाँच शुरू कर दी है. चिखलदरा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि हाल के दिनों में किसी महिला की गुमशुदगी की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत मसराम के मार्गदर्शन में जाँच जारी है.





