खदान में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

अब तक मृतक की नहीं शिनाख्त

* नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.18 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले खदान में दो माह पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति की सडी गली लाश बरामद हुई थी. इस व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी हैं. नांदगांव पेठ पुलिस ने नागरिकों से मृतक की शिनाख्त करने सहयोग करने का आवाहन किया हैं.
नांदगांव पेठ के हेड कांस्टेबल शिरीष सावरकर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि तीन नवंबर 2025 को शिकायतकर्ता अपने होटल खोलने के लिए गया और होटल का कचरा फेंकने के लिए वह पीछे खदान में गया तब एक व्यक्ति का शव सडीगली अवस्था में पानी में उपर दिखाई दिया. घटना की जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को मिलने के बाद पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा और शव बाहर निकाला गया. शव पूरी तरह सडीगली अवस्था में था. मृतक व्यक्ति के शरीर पर कथिया रंग का फुलबाही का शर्ट है और हरे रंग का लोवर पहना हुआ है. मृतक का चेहरा पूरी तरह पानी में रहने से फुल गया था. पुलिस ने पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी हैं. नांदगांव पेठ पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए नागरिकों से सहयोग करने का आवाहन किया हैं. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button