तहसील कार्यालय के कुएं में मिला अज्ञात का शव

कोतवाली पुलिस ने शव निकाला बाहर

* कुए के सामने मिली चप्पल, मृतक की शिनाख्त नहीं
* तीन दिन पूर्व का शव रहने का अनुमान
अमरावती/दि. 26 – कोतवाली थाना क्षेत्र में आनेवाले पुराने तहसील कार्यालय परिसर के कुएं में एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का मंगलवार 26 अगस्त को सुबह 9 बजे के दौरान शव मिलने से खलबली मच गई है. कुएं के सामने एक स्लीपर बरामद हुई है. मृतक व्यक्ति का शव कुएं में तीन दिन पूर्व से पडा रहने का अनुमान पुलिस ने लगाया है. इस घटना को लेकर तरह- तरह की चर्चा व्याप्त है. अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक शाम चौक के पास के मुख्य डाकघर से सटकर तहसील कार्यालय की पुरानी इमारत है. इस तहसील कार्यालय परिसर में गहरा कुआं है. जहां से नागरिक सुबह से शाम तक पानी ले जाते है. इस कुएं का पानी अनेक होटल में भी ले जाया जाता है. हर दिन की तरह आज सुबह 9 बजे के दौरान पानी भरनेवाले अपनी तीपहिया रिक्शा गाडी लेकर तहसील कार्यालय के इस कुएं पर पहुंचे तब उन्हें कुएं से बदबू आती दिखाई दी. कुएं के भीतर देखा तब पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया. घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने अग्निशमन दल की सहायता से मृतक व्यक्ति का शव कुएं से बाहर निकाला. घटनास्थल पर कुए के सामने पुलिस को चप्पल बरामद हुई है. मृतक व्यक्ति का शव कुएं में तीन दिन पूर्व का रहने का अनुमान लगाया गया है. शव पूरी तरह सड चुका है. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है. मृत्यु का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक व्यक्ति की हत्या की गई अथवा उसने आत्महत्या की इस बाबत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इस घटना को लेकर तरह- तरह की चर्चा व्याप्त है. कोतवाली पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए नागरिकों से सहयोग करने का आवाहन किया है. फिलहाल आकस्मिक घटना दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है.

Back to top button