ब्रिज कमजोर, विसर्जन जुलूस ले जाना खतरनाक

राजकमल रेलवे ब्रिज की एक और स्ट्रक्चरल ऑडिट

* पुलिस ने भी किया सहयोग का आवाहन
अमरावती/ दि. 6- शहर की नाडी जोडकर रखनेवाले राजकमल रेलवे ओवरब्रिज की एक और स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट शुक्रवार को प्रस्तुत हुई. उसमें भी ब्रिज के बेहद कमजोर होने का उल्लेख संबंधित इंजीनियर फर्म ने किया है. जिसके आधार पर पुलिस महकमे ने रेलवे ओवरब्रिज के एप्रोच मार्ग पर भी श्री गणेश विसर्जन जुलूस निकाले जाने को नागरिकों की जान की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित नहीं बताया है.
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विभाग संजय खताले ने बताया कि जयस्तंभ चौक- रेलवे स्टेशन एप्रोच रोड पर शोभायात्रा ले जाने संबंधी अभिप्राय पुलिस ने लोक निर्माण विभाग से मांगा था. लोनिवि ने मैजिक कन्स्ट्रक्शन और वीएसडी कन्सलटंट की 5 सितंबर की रिपोर्ट के आधार पर उपरोक्त मार्ग पर गणेश विसर्जन शोभायात्रा ले जाना खतरनाक रहने की बात स्पष्ट कर दी है.
एसीपी खताले के अनुसार लोनिवि से ताजा अहवाल पुलिस को मिला है. तकनीकी अहवाल के आधार पर पुलिस ने गणेश मंडलों और पदाधिकारियों से आवाहन किया है कि उपरोक्त रेलवे ब्रिज के एप्रोच रोड से गणेश विसर्जन जुलूस ले जाना सर्व सामान्य नागरिकों की जान की रक्षा की द़ृष्टि से खतरनाक है. अत: विसर्जन शोभायात्रा इस मार्ग से न ले जाने की अपील पुलिस और यातायात विभाग ने की है.

Back to top button