बसपा ने मनपा चुनाव हेतु कसी कमर
इंटरव्यू देने उमडे कार्यकर्ता

* 350 से अधिक इच्छुक पहुंचे बसपा की टिकट लेने
अमरावती /दि.23 – बहुजन समाज पार्टी ने अमरावती महापालिका चुनाव के लिए कमर कसी. इच्छुकों से उम्मीदवारी आवेदन मंगाए, तो सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता चुनाव लडने के वास्ते आगे आए हैं. बसपा का अमरावती महापालिका के प्रत्येक सदन में प्रतिनिधित्व रहा है. शहर के कुछ प्रभाग तो आज भी बसपा के प्रभाव वाले माने जाते हैं. ऐसे में पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि, 350 से अधिक इच्छुक ‘हाथी’ निशानी की उम्मीदवारी हेतु उमडे थे. बसपा पदाधिकारियों ने सभी से साक्षात्कार लिए.
* होटल रामगिरी में इंटरव्यू
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुनील डोंगरे, महाराष्ट्र प्रभारी दादाराव उईके, दीपक पाटिल, जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे, अनंत लांजेवार, राम पाटिल ने होटल रामगिरी में इंटरव्यू लिए. होटल में इच्छुकों की भीड उमड पडी थी. उससे यह भी लगा कि, बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत से महापालिका के रण में उतर रही है. इस समय इच्छुकों से संगठन क्षमता, सामाजिक कार्यो का अनुभव, पार्टी निष्ठा और चुनाव लडने के मुद्दों संबंधी प्रश्नोत्तर किए गये. बसपा ने दावा किया कि दिन भर में 350 से अधिक इच्छुकों ने इंटरव्यू दिए.
कई इच्छुकों ने दावा किया कि उन्हें टिकट मिलने पर पार्टी की विजय सुनिश्चत है. महापालिका चुनाव में बसपा की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है. यह भी दावा किया गया कि बसपा प्रस्थापितों की बजाय नये चेहरों को अवसर दे सकती है.





