किराना दुकान में सेंधमारी करने वाला कुछ ही घंटों में गिरफ्तार

परतवाडा थाना क्षेत्र के कांडली परिसर की घटना

* घटना में इस्तेमाल दुपहिया सहित 37 हजार रुपए का माल जब्त
अमरावती/दि.24 – परतवाडा थाना क्षेत्र के कांडली परिसर की एक किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस के दल ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल दुपहिया सहित कुल 37 हजार 50 रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम परतवाडा शहर के मुगलाईपुरा निवासी शेख सलीम उर्फ नायटा शेख नईम (33) है.
जानकारी के मुताबिक कांडली के नाईक प्लॉट में रहने वाले पीयुष संतोष अग्रवाल (29) की किराना दुकान है. इस व्यवसायी ने मंगलवार 24 जून को सुबह शिकायत दी कि, उसकी हरिओम किराना दुकान के शटर का ताला तोडकर सोमवार 23 जून की रात को किसी ने काउंटर में से 17 हजार 50 रुपए नकद चुरा लिये है. शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (अ), 334 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. थानेदार सुरेश मस्के के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक युवराज रबडे, पीएसआई खांडेकर, जवान सचिन होले, सुधीर राउत, विवेक ठाकरे, घनश्याम किरोले, शुभम शर्मा, जीतेश बाबील, योगेश बोदुले, सचिन कोकने का दल पेट्रोलिंग कर रहा था, तब उन्हें जानकारी मिली कि, मुगलाईपुरा निवासी शेख सलीम उर्फ नायटा यह दुपहिया पर संदिग्ध अवस्था में घुम रहा है और उसके पास पैसे भी है. पुलिस ने उसकी तलाश कर बैतुल स्टैंड के पास से कब्जे में ले लिया है और उसकी तलाशी ली, तब उसकी जेब से 17 हजार 50 रुपए बरामद हुए. पूछताछ करने पर उसने घटना की कबूली दी. पुलिस ने उसके पास से दुपहिया वाहन भी जब्त कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button