मोबाइल शॉपी में सेंधमारी करनेवाला दबोचा गया
आठ मोबाइल किए बरामद

* गिरफ्तार आरोपी परतवाडा का ही रहनेवाला
परतवाडा /दि.17– परतवाडा शहर के ओमसाई मोबाइल शॉपी में सेंध लगाकर 68 हजार रुपए मूल्य के आठ एंड्राईड मोबाइल चुरानेवाले शातीर चोर को परतवाडा पुलिस के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस आरोपी से चोरी के सभी 8 मोबाइल जब्त किए गए है. गिरफ्तार आरोपी का नाम परतवाडा के कैकाडीपुरा निवासी मयुर नारायण सोंदिया (21) है. जानकारी के मुताबिक परतवाडा शहर के गुरूनानक नगर निवासी हेमराज जैरामदास दौलतानी (39) ने परतवाडा थाने में दी शिकायत के मुताबिक किसी ने उसके बारलिंगे कॉम्प्लेक्स स्थित ओमसाई मोबाइल शॉपी केे शटर को तोडकर 8 हैडसेट चुरा लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तब जानकारी मिली की मयूर सोेंदिया एक ओपो कंपनी का मोबाइल बेचने के इरादे से जयस्तंभ चौक पर घुम रहा है. इस जानकारी के आधार पर थानेदार सुरेश म्हस्के, सहायक निरीक्षक संजय आत्राम , हेड कांस्टेबल सचिन होले, सुधीर राउत, विवेक ठाकरे, शुभम शर्मा, घनश्याम किरोले, जितेश बागी, योगेश बोदुले, सचिन कोकने के दल ने मयुर को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने मोबाइल चोरी की कबुली दी. पुलिस ने उसके पास से चोरी के आठों मोबाइल जब्त कर लिए हैं. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





