सीए परीक्षा में पहली बार 25 प्रतिशत रिजल्ट
2727 विद्यार्थी सीए क्वालीफाई

* धमनोद के मुकुंद अग्रवाल अव्वल
अमरावती/ दि. 3 – सीए संस्थान द्बारा गत दिनों ली गई सीए फाइनल और इंटरमीजिएट तथा सीए फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गये. सीए ग्रुप वन में 24.66% अर्थात 12811 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. ग्रुप द्बितीय का परीक्षाफल 25.26%रहा. 8151 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. दोनों ग्रुप उत्तीर्ण कर सीए क्वालीफाई करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 2727 हैं. धमनोद के मुकुंद अग्रवाल (500 अंक)प्रथम, हैदराबाद के तेजस मूंधडा , (492 अंक) द्बितीय तथा अलवर की बकुल गुप्ता (489 अंक) तृतीय स्थान पर रही.
सीए इंटरमीजिएट में ग्रुप वन में 9.43% अर्थात 8780 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. ग्रुप द्बितीय में 27.14 % अर्थात 18938 विद्यार्थी पास हुए. दोनों ग्रुप पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 3663 रही. सीए फाउंडेशन में 14.78% अर्थात 14609 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. फाउंडेशन में चैन्नई की एल.राजलक्ष्मी 360 अंक लेकर टॉपर रही. सूरत के प्रेम अग्रवाल 354 अंक के साथ दूसरे एवं मुंबई के नील शाह 353 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे. इंटरमीजिएट में जयपुर की नेहा खानवानी 505 गुण लेकर अव्वल, अहमदाबाद की कृति शर्मा (503 अंक) द्बितीय और मुंबई के अक्षत नौटियाल 500 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे.





