प्रभाग क्र. 13 में शिंदे सेना प्रत्याशी डॉ. अद्वैत पानट का प्रचार जबरदस्त
प्रचार रैलियों में नागरीक ले रहे स्वयंस्फूर्त तौर पर सहभाग

* हर कोई खुद उत्साहित होकर कर रहा डॉ. पानट का प्रचार
अमरावती /दि.11 – पेशे से बालरोग विशेषज्ञ रहनेवाले डॉ. अद्वैत पानट इस बार मनपा चुनाव में प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण की ड-सीट से शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशी है. जिन्होंने प्रभाग के मतदाताओं के सामने प्रभाग के विकास तथा अपने द्वारा किए जानेवाले कामों को लेकर एक अनूठी संकल्पना प्रस्तुत की है. जिसके चलते डॉ. अद्वैत पानट जैसे उच्च विद्या विभुषित प्रत्याशी को पार्षद चुनकर मनपा के सदन में भेजने हेतु प्रभाग क्र. 13 नागरिकों व मतदाताओं में अच्छा-खासा उत्साह देखा जा रहा है, इस बात का प्रमाण डॉ. अद्वैत पानट की प्रचार रैलियों में नागरिकों की स्वयंस्फूर्त रुप से उमडने वाली भीड को माना जा सकता है. साथ ही खास बात यह भी है कि, प्रभाग क्र. 13 में कई लोग अपने-अपने स्तर पर खुद ही बडे उत्साह के साथ शिंदे सेना प्रत्याशी डॉ. अद्वैत पानट की दावेदारी का प्रचार कर रहे है.
उल्लेखनीय है कि, पेशे से चिकित्सक एवं बालरोग विशेषज्ञ रहनेवाले डॉ. अद्वैत पानट ने चुनाव लडने की घोषणा करने के साथ ही अपने प्रभाग के विकास को लेकर मतदाताओं के सामने एक अनूठी संकल्पना पेश करते हुए ‘एस-2’, ‘जी-2’, ‘पी-2’ व ‘एच’ के फार्मूले को सामने रखा है. साथ ही बतौर पार्षद अपनी जवाबदेही को तय करने और जनता द्वारा अपने कामों का मूल्यांकन करने हेतु जनता को ‘ऑनलाइन रेटींग’ का पर्याय भी उपलब्ध करवाने की बात कही है. जिसे प्रभागवासियों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है. चुनाव जीतने के बाद पार्षद के तौर पर किए जानेवाले कामों की प्रस्तावित प्राथमिकताओं के बारे में शिंदे सेना प्रत्याशी डॉ. अद्वैत पानट द्वारा मतदाताओं को बताया जा रहा है कि, उन्होंने अपने द्वारा किए जानेवाले कामों के लिए ‘एस-2’, ‘जी-2’, ‘पी-2’ व ‘एच’ के फार्मूले को तैयार किया है. जिसमें ‘एस-2’ के तहत सुरक्षा व सफाई के मुद्दे का समावेश है. इसमें भी सुरक्षा के तहत महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रभाग में जगह-जगह पर सडकों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं घरों में अकेले रहनेवाले बुजूर्गों की सुरक्षा के लिए वॉटस्एप ग्रुप तैयार करते हुए इससे पुलिस स्टेशन को कनेक्ट किया जाएगा. इसके अलावा ‘पी-2’ के तहत पब्लिक युटीलिटी व फिजिकल फिटनेस को तवज्जो दी जाएगी. जिसमें से पब्लिक युटीलिटी के तहत सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए स्वतंत्र एवं साफ-सुथरे स्वच्छता गृह व शौचालयों की उपलब्धता कराई जाएगी. साथ ही स्वस्थ व सुदृढ समाज की निर्मिती के लिए शारीरिक तंदुरुस्ती यानि फिजिकल फिटनेस को लेकर विशेष उपक्रम चलाए जाएंगे. जिसके लिए ‘जी-2’ की संकल्पना पर अमल करते हुए प्रभाग में ‘गार्डन एंड ग्राउंडस्’ की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोगों के पास घुमने-फिरने हेतु बगीचे एवं बच्चों के खेलने हेतु क्रीडांगण की सुविधा उपलब्ध हो. इसके अलावा ‘एच’ के तहत ‘हेल्थ’ यानि स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जिसके तहत जहां एक ओर उनके अपने होप हॉस्पिटल को पूरी तरह से महात्मा फुले जनआरोग्य योजना के साथ जोडा गया है. जहां पर मरीजों को ‘कैशलेस’ इलाज की सुविधा उपलब्ध है. वहीं दूसरी ओर प्रभाग के अंतर्गत आनेवाले मनपा के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चिकित्सा सेवाओं व सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही ऑनलाइन कंपनियों की तरह ऑनलाइन रेटींग का पर्याय भी अपने प्रभाग के नागरिकों हेतु उपलब्ध कराएंगे. जिसके जरिए उनके प्रभाग के नागरिक उनके कामों का मूल्यांकन करते हुए उन्हें अलग-अलग स्टार वाली रेटींग दे सकेगी. जिसे ध्यान में रखते हुए वे अपने काम में सुधार कर सकेंगे. साथ ही पूरे प्रभाग में किए जानेवाले कामों की देखरेख व निगरानी के लिए एक नियमित टाइम टेबल का भी पालन करेंगे और उसी टाइम टेबल के हिसाब से प्रभाग में शामिल प्रत्येक क्षेत्र का दौरा करेंगे.
ऐसे में एक नई तरह की सोच को साथ लेकर चुनावी मैदान में उतरे और अपने प्रभाग के विकास को लेकर प्रतिबद्धता दिखा रहे डॉ. अद्वैत पानट की दावेदारी को प्रभाग क्र. 13 के मतदाताओं द्वारा अच्छा-खासा पसंद किया जा रहा है. जिसके चलते उनके प्रचार को क्षेत्र के मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है.





