बबलू शेखावत सहित कांग्रेस पैनल के प्रचार कार्यालय का उद्घाटन

अमरावती/दि.5- योग स्टेडियम- चपरासीपुरा प्रभाग 8 के कांग्रेस उम्मीदवार मालता संतोष गवई, अर्चना संजय आत्राम, असमा खान फिरोज मेहमूद और नीति राज सिंह उर्फ बबलू शेखावत के प्रचार कार्यालय का उदघाटन सांसद बलवंत वानखडे के हस्ते किया गया. इस समय उपस्थित पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, हरिभाउ मोहोड, स्वयं बबलू शेखावत और अन्य पार्टी नेता दिखाई दे रहे हैं.





