उम्मीदवारों ने मिनटों में बदले दल

टिकट की चाह बडी भारी

अमरावती/दि.31- 15 जनवरी को होने जा रहे महापालिका चुनाव की मंगलवार को निपटी नामांकन प्रक्रिया ने कई नामों को उजागर कर दिया जो पक्षनिष्ठा की बातें करते थे. भाजपा और शिवसेना की मनपा चुनाव में युति न होने की बात पता चलते ही बीजेपी के अनेक इच्छूक शिवसेना शिंदे और राष्ट्रवादी अजीत पवार की ओर दौडे. उन्होंने उक्त दोनों दलों से अपने टिकट आनन-फानन में कन्फर्म किए. कई पदाधिकारी इसमें शामिल हैें.
उल्लेखनीय है कि भाजपा-सेना गठजोड पर ही अमरावती मनपा चुनाव की व्यूहरचना डीपेंड थी. ऐसे में मंगलवार सवेरे सभी को इस बात का पता चला कि दोनों दलों के बीच बात नहीं बनी हैं. शिवसेना की 25 सीटों की डिमांड बीजेपी ने नामंजूर कर दी. ऐसे में अपनी टिकट कटने की भनक लगते ही मिनटों में निष्ठा बदल कर अन्य दलों से उम्मीदवारी हासिल की.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के समय पर आने पर भी राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना शिंदे गट ने काफी प्रमाण में समय पर उम्मीदवारी और ए-बी फॉर्म दिए. राष्ट्रवादी अजीत पवार गट ने सभी 87 स्थानों पर पार्टी के उम्मीदवार दिए. वह एकमात्र दल रहा जिसने सभी स्थानों पर मनपा चुनाव पर प्रत्याशी खडे किए हैं. उधर वंचित बहुजन आघाडी से भी कुछ बागी उम्मीदवारों ने संपर्क किया. आघाडी ने 55 उम्मीदवारों को एबी फॉर्म दिए हैं. कांग्रेस ने 79 और आघाडी में उध्दव सेना को 8 सीटे दी हैं. शिवसेना शिंदे गट ने 73 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जिससे मनपा चुनाव में पहली बार 73 स्थानों के इवीएम पर धनुष्यबान नजर आएगा. एमआयएम ने 27, राष्ट्रवादी शरद पवार ने 25, मनसे ने 4, समाजवादी पार्टी ने 4 और मुस्लिम लीग ने दो ए-बी फॉर्म दिए है.

Back to top button