कार बाइक को टक्कर मारकर भाग गई

पथ्रोट/दि.30 -29 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे एक घटना घटी जब अंजनगांव की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने परतवाड़ा की ओर जा रहे एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस घटना में दोपहिया वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोपहिया वाहन चालक की पहचान शंकर अमजारे (उम्र 25, निवासी टोंडगांव) के रूप में हुई है, और यात्री की पहचान प्रेशादास वर्धे (उम्र 66, निवासी पारसपुर) के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक जब शंकर अमजारे (निवासी टोंडगांव) पथ्रोट से एम.एच 27-ईबी- 3206 वाले दोपहिया वाहन पर अपने गांव की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने कवितकर मंगल कार्यालय के पास लिफ्ट मांग रहे प्रेमदास आचार्य (निवासी परसापुर) को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और आगे निकल गए. वाल्मीकपुर गांव के पुल को पार करने के बाद, विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे. दुर्घटना में बाइक चालक शंकर अमजारे के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं. वहीं बाइक पर बैठे प्रेमदास वर्धे के हाथ में चोट आई. वाल्मीकपुर पुलिस के पाटिल अरविंद वर्धे तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को पथरोट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अचलपुर रेफर कर दिया गया. चूंकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया, इसलिए सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.

Back to top button