पहली मंजील से नीचे गीरने से कारपेंटर की मौत

नागपुर/दि.31 – एक मकान का बाहर से रंगरोगन जारी रहते पहली मंजिल से नीचे गिरने के कारण एक पेंटर की मृत्यु हो गई. मानकापुर थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. मृतक का नाम जरीपटका परिसर के समता नगर निवासी कमलेश उमराव सोमकुंवर (26) है.
पेंटर कमलेश सोमकुंवर 28 अक्तूबर को दोपहर 12.30 बजे के दौरान एक मकान की बाहर की दीवार का रंगरोगन कर रहा था. पहली मंजिल पर वह झुले पर बैठकर यह काम कर रहा था. अचानक संतुलन बीगडने से वह नीचे गिर पडा. उसके सीर और छाती पर मार लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मेयो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान बुधवार की रात उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





