ट्रेन से सोना चोरी होने का प्रकरण

अब नागपुर अपराध शाखा करेंगी मामले की जांच

* एक माह पूर्ण होने के बावजूद आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
* तीन से चार दफा पुलिस का दल सोलापुर जाकर लौटा खाली हाथ
अमरावती/दि.13 – बडनेरा में हावडा-मुंबई मेल एक्सप्रेस से जलगांव के सराफा व्यापारी के तीन करोड रुपए से अधिक का सोना चोरी होने के प्रकरण की जांच अब रेलवे पुलिस विभाग के नागपुर अपराध शाखा को सौंप दी गई है. चोरी की इस घटना को एक माह पूर्ण हो गया है. इसके बावजूद आरोपी बडनेरा रेलवे पुलिस के हाथ न लगने से अब नागपुर रेलवे एलसीबी के सहायक उपनिरीक्षक डोले इस मामले की आगे जांच करेंगे.
बता दे कि 12 अक्तूबर को जलगांव के संभव ज्वेलर्स के संचालक सराफा व्यापारी किशोर वर्मा शआम 6 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन से शाम 6 बजे के दौरान हावडा-मुंबई मेल एक्सप्रेस में जनरल कोच में बैठकर वापस जलगांव जा रहे थे तब सीट पर रखी 2341 ग्राम की सोने की बैग लेकर शातीर चोर भाग गए. किशोर वर्मा ने तत्काल मामले की शिकायत बडनेरा रेलवे के जीआरपी थाने में दर्ज करवाई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बडनेरा रेलवे पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने में सफळता प्राप्त की. यह आरोपी सोलापुर जिले कुर्दवाडी तहसील में आनेवाले बारलोनी ग्राम के बताए जाते है. आठ सदस्यो वाले गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया था, ऐसा सूत्रो से पता चला था. इस गिरोह का मुखीया काफी कुख्यात है और उसके किसी रिश्तेदार का क्षेत्र में काफी राजनीतिक दबादबा रहने की जानकारी मिली थी. वहां की पुलिस से सांठगांठ रहने के कारण रेलवे पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी हर दफा भागने में सफल हो रहे है. यह भी पता चला है कि रेलवे पुलिस का दल आरोपियों को पकडने के लिए तीन से चार दफा सोलापुर जिले में जाकर लौटा है. लेकिन आरोपी उन्हें नहीं मिल पाए है. अब चोरी की इस घटना को एक माह पूर्ण हो गया है. लेकिन बडनेरा जीआरपी पुलिस आरोपियों के ठिकाने का पता लगने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार करने में विफल साबित होने से अब इस प्रकरण की जांच पांच दिन पूर्व नागपुर रेलवे के अपराध शाखा को सौंप दी गई है. रेलवे विभाग के सहायक निरीक्षक डोले अब इस प्रकरण की जांच कर रहे है. देखना है कि अब नागपुर रेलवे अपराध शाखा आरोपियों को कब पकडने में सफल हो पाती है, उसी पर सभी का ध्यान केंद्रीत है.
* नागपुर एलसीबी करेंगी जांच
हावडा-मुंबई मेल से एक माह पूर्व जलगांव के सराफा व्यापारी का सोना चोरी होने के प्रकरण की जांच अब रेलवे पुलिस प्रशासन के नागपुर अपराध शाखा को सौंपी गई है. एपीआई डोले के नेतृत्व में अब यह जांच जारी है. तीन से चार दफा पुलिस आरोपियों की तलाश में सोलापुर जिले में जाकर लौटी है. लेकिन आरोपी वहां भी नहीं मिल पाए है.
उमेश मुंढे
थानेदार , बडनेरा जीआरपी.

Back to top button