एमआईडीसी के रेमंड कंपनी में शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाया गया

अमरावती के टेक्सटाईल पार्क में हुआ शानदार आयोजन

अमरावती/दि.11 – गुरूवार 11 सितंबर को रेमंड समूह को 100 वर्ष पूर्ण हो गए है. अमरावती के नांदगांव पेठ टेक्सटाईल पार्क के रेमंड कंपनी के शताब्दी वर्ष भव्य स्वरूप में मनाया गया. इसमें विविध कार्यक्रम लिए गए.
देश के लोेकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेमंड समूह की प्रशंसा की और शताब्दी वर्ष निमित्त शुभेच्छा दी. इस ऐतिहासिक समारोह में सभी कर्मचारी इकट्ठा हुए और उत्साह के साथ शताब्दी वर्ष मनाया. साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होकर हर्ष व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में कर्मचारियों की रेमंड के साथ के सफर की याद ताजा की गई और आकर्षक उपक्रम का आयोजन किया गया था. कर्मचारियों ने उत्साह के साथ शामिल होकर आनंद व्यक्त किया. सभी कर्मचारियों ने रेमंड शताब्दी वर्ष निमित्त शुभेच्छा दी.

Back to top button