परसों दोपहर 2 बजे पधारेेंगे देश के प्रधान न्यायाधीश भूषण गवई
जस्टिस गवई के अभिनंदन और रक्ततुला की तैयारी पूर्ण

* पूर्व सीजेआय रमन्ना भी आ रहे
* पुलिस व सुरक्षाबलों ने किया सर्किट हाउस और पोटे कॉलेज परिसर का मुआयना
* मित्र परिवार अत्यंत प्रसन्न,
* अमरावती के अगले दिन संभाजी नगर में होगा सत्कार
अमरावती/ दि. 23- देश के प्रधान न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई अपनी मातृभूमि में परसों 25 जून को दोपहर 2 बजे पधार रहे हैं. उनका शाम 6 बजे प्रवीण पोटे कॉलेज परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में होने जा रहा नागरी अभिनंदन की संपूर्ण तैयारी युध्दस्तर पर एवं अपार हर्ष और उत्साह के साथ लगभग पूर्ण कर लेेने का दावा जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख और एड राजेंद्र पांडे ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में किया. उन्होंने बताया कि समारोह में एक अतिथि जुड गये हैं. देश के भूतपूर्व सीजेआय जस्टिस एन वी रमन्ना भी पधार रहे हैं. उनकी जस्टिस गवई से गाढी मैत्री होने की जानकारी है. अनेक पीठ में वे जस्टिस गवई के संग रहे हैं.
इस बीच जस्टिस गवई के अनुज डॉ. राजेंद्र गवई ने अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि 25 को अमरावती और 26 को छत्रपति संभाजी नगर में प्रधान न्यायाधीश का सत्कार होनेवाला है. 27 और 28 जून को नागपुर में उनका बार असो. नागरी अभिनंदन करने जा रहा है. मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी आना शेष है. परसों बुधवार की दोपहर 2 बजे जस्टिस गवई पधार रहे हैं.
सभागार में होगी रक्ततुला
विवेकानंद सभागार के मंच के एक ओर पलडा तराजू का प्रबंध किया गया है. वहां सीमित लोगों को प्रवेश रहेगा. वहीं जस्टिस गवई की रक्ततुला होगी. जिसके लिए वकील संघ ने दो दिन कैम्प लगाकर आवश्यकता से 9 यूनिट अधिक रक्त संकलन किया है. उपरांत नागरी अभिनंदन किया जायेगा. निश्चित ही भव्य स्वरूप का कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें वकील संघ के अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख स्वागत व गौरव भाषण करेंगे. पालक जज न्या अनिल किलोर, न्या. प्रवीण पाटिल, न्या. नितिन सांबरे, पूर्व सीजेआय रमन्ना और स्वयं सीजेआय न्या भूषण गवई के संबोधन होेंगे.
वकीलों के सर्किट हाउस पहुंचने की संभावना
न्या. भूषण गवई के अनेक सहयोगी वकीलों और मित्र परिवार के विश्रामगृह पहुंचने की संभावना है. न्या. गवई अमरावती में पधारते ही सर्किट हाउस जाने की संभावना है. उपरांत शाम 6 बजे का समारोह भी समय पर शुरू किए जाने की जानकारी वकील संघ के सूत्रों ने दी.
कार्यस्थलों की सुरक्षा समीक्षा
इस बीच शहर पुलिस और विशेष शाखा के अधिकारियों और कर्मियों ने सर्किट हाउस से लेकर कार्यस्थल पोटे कॉलेज परिसर के विवेकानंद सभागार का सुरक्षा इंतजाम कैसा रहेगा, इसका जायजा लिया है. सीजेआई गवई को झेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. उसके प्रोटोकाल के अनुसार उनका काफिला और सभी प्रबंध होंगे. उनके चार्टर्ड प्लेन से आने की संभावना है. मौसम को देखते हुए परसों समय पर उनके आगमन के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.





