मुख्यमंत्री ने पूर्ण कर दिया बडा वादा

सांसद बोंडे ने माना फडणवीस का आभार

* जरूरतमंद किसानों की ही होनी चाहिए कर्ज माफी
अमरावती/ दि. 31- बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने मुख्यमंत्री देेवेन्द्र फडणवीस द्बारा जून 2026 तक किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव के समय पार्टी द्बारा दिए गये कर्ज माफी के वादे को पूरा किया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं.
सांसद बोंडे ने यह भी कहा कि धनाढय, नौकरी पेशा किसानों की कर्जमाफी नहीं होनी चाहिए. जो केवल खेतीबाडी पर निर्भर है, ऐसे जरूरतमंद किसानों को ही कर्ज माफी का लाभ दिए जाने का उनका फडणवीस से अनुरोध रहेगा. राज्य सभा सांसद ने कहा कि कर्ज माफी के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की अध्यक्षता प्रवीण सिंह परदेसी कर रहे हैं. वे इस बात का भी अनुमोदन करेंगे कि किसान कर्ज के जाल में न फंसे. बीजेपी नेता डॉ. बोंंडे ने कर्ज माफी का वादा पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री का बारंबार आभार भी व्यक्त किया.

Back to top button