सीएम पहुंचे तुषार भारतीय के घर

अमरावती– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज के व्यस्त दौरे के बावजूद बीजेपी विधायक श्रीकांत भारतीय और तुषार भारतीय के जगदाडे लेआउट स्थित निवास पर पहुंचे. उनके साथ शिक्षा और गृह राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर भी थे. भारतीय परिवार ने जोरदार स्वागत सत्कार दोनों नामदार का किया.





