हर हर महादेव … से गूंज उठी दर्यापुर नगरी
महाकावड यात्रा में शहर के 14 से 15 मंडल के हजारों श्रध्दालू हुए शामिल

* जगह-जगह श्रध्दालूओं का किया गया स्वागत
* कावडियों के लिए फराल की थी व्यवस्था
दर्यापुर/दि. 18 – सावन माह के अंतिम सोमवार को आज दर्यापुर से लाखपुरी महाकावड यात्रा निकाली गई. इस कावड यात्रा में दर्यापुर शहर के करीबन 14 से 15 मंडल के हजारों श्रध्दालू शामिल हुए. जगह-जगह बडी आस्था के साथ अनेक समाजसेवियों तथा संस्था व मंडल के पदाधिकारियों ने कावडियों का स्वागत किया. अनेक स्थानों पर फराल की व्यवस्था भी की गई थी. ‘हर हर महादेव…’ के जयघोष से दर्यापुर नगरी गूंज उठी. जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया था.
दर्यापुर व मुर्तिजापुर की सीमा पर स्थित पूर्णा नदी के तट पर पश्चिम विदर्भ के शिव भक्तों की काशी रहे तिर्थक्षेत्र लक्षेश्वर संस्थान लाखपुरी में श्रावण महीने के हर रविवार को शिवभक्त हजारों की संख्या में रात से ही कावड लेकर जाते है और सोमवार को अपने कंधो पर कावड लेकर पैदल दर्यापुर आते है. आज सोमवार 18 अगस्त को अंतिम श्रावण सोमवार रहने से महाकावड यात्रा लाखपुरी से निकलकर दर्यापुर पहुंचते ही हनुमान व्यायाम क्रीडा मंडल बनोसा द्बारा संचालित महाकाल कावड मंडल, नवयुवक शिवभक्त मंडल आनंद नगर व रोहिदास नगर निलकंठेश्वर, ओंकारेश्वर मंदिर कावड मंडल मलियेपुरा तथा दर्यापुर के विविध कावड मंडल व विविध राजनीतिक दल, सामाजिक संगठना, व्यापारी संगठना ने जोरदार स्वागत किया. पेट्रोल पंप चौक में अजय वसू मित्र मंडल की तरफ से केले और साबूदाना उसल का विरतण किया गया. साथ ही बनोसा में व्यापारी व गांधी नगर मित्र मंडल की तरफ से साबुदाना खिचडी, मट्ठा और केले का वितरण किया गया. इस अवसर पर शिवभक्तों के हर हर महादेव के जयघोष से दर्यापुर नगरी गूंज उठी थी और संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया था. इस महाकावड यात्रा के दौरान पुलिस का भी तगडा बंदोबस्त था. साबुदाना खिचडी वितरण के समय राजूभाउ कपीले, रमेश नेसकर, सुरेश सांगोले, किरण शाह, प्रदीप दानडे, खंडेलवाल, रेखा पाटिल व सैंकडों सहयोगी उपस्थित थे. थानेदार सुनिल वानखडे के नेतृत्व में तगडा बंदोबस्त तैनात था.





