फुटबॉल स्पर्धा में शहर की एन्जल अकादमी भी लेगी हिस्सा
17 से 26 तक बिलासपुर में होगी स्पर्धा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर शहर में 17 से 26 सितंबर के बीच ऑल इंडिया पुरुष व महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में देशभर की फुटबॉल टीमें सहभागी होगी. वहीं इस स्पर्धा में विदर्भ से सिटी क्लब गोंदिया और अमरावती शहर की जानी मानी एन्जल फुटबॉल अकादमी की टीम भी सहभागी होगी.
बता दें कि, अमरावती शहर के एंजल फुटबॉल अकादमी से जुडकर छोटे बच्चो से लेकर बडे युवाओं तक फुटबॉल के गुर सीख रहे है. जिसके चलते फुटबॉल के प्रति रुझान बढने लगा है. एंजल फुटबॉल एकादमी का ऑल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा में चयन किये जाने पर शहर के लिए यह गौरपूर्ण बात है. शहरवासियों द्बारा टीम को शुभकामनाएं दी गई है.





