शहर के अवैध धंधे पूरी तरह नष्ट किए जाएंगे
भयमुक्त चुनाव के लिए एक माह काफी

* नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश ओला का कथन
* पदभार संभालते ही एक्शन मोड पर
अमरावती/दि.16- अमरावती शहर के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने आज पदभार संभालते ही कहा कि शहर के पूरे अवैध धंधे नेस्तनाबूत किए जाएंगे. उन्होेंने शहरवासियों को विश्वास दिलाया कि आगामी मनपा चुनाव पूरी तरह से भयमुक्त और निष्पक्ष होंगे. उनके लिए एक माह का समय काफी हैं.
नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश ओला पदभार संभालने के बाद अॅक्शन मोड पर दिखाई दिए. उन्होंने अपनी शैली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे अमरावती में ‘सद्रक्षणाय खलनिग्रहणाय’ काम करेंगे. उनके कार्यकाल में सज्जनों की रक्षा के लिए और दुष्टो को वश में करने के लिए कार्य होगा. शहर में किसी भी तरह के अवैध धंधे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने आगामी मनपा चुनाव को लेकर कहा कि उनके लिए एक माह का समय काफी है. चुनाव पूरी तरह भयमुक्त होगे. पुलिस की अपराधियों में दहशत रहना आवश्यक है. कानून सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए हर समय आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने नशे कारोबार पर सख्त कार्रवाई भी हिदायत दी. शहर के हिस्ट्रीशीटरों पर आगामी समय में कडी कार्रवाई होगी. एमडी जैसे नशिले पदार्थ बेचनेवालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राकेश ओला ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमें में कोई बदलाव नहीं होंगे. मनपा चुनाव के बाद आवश्यकता पडने पर फेरफार किए जा सकते हैं. उल्लेखनीय है की राकेश ओला को अमरावती पुलिस आयुक्त पद पर भेजा गया हैं. उनकी सख्त छवी को देखते हुए शहर में शांती सुव्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जगी हैं.





