23 दिसंबर को बंद रहेगी शहर की जलापुर्ती
मोर्शी सब-स्टेशन में होगा मरम्मत का कार्य

अमरावती/ दि. 19 – अमरावती जलापुर्ती योजना के अंतर्गत सिंभोरा हैडवर्क्स में महराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी व्दारा 132 के.वी.एवं 33 के.वी. मोर्शी सब-स्टेशन में देखरेख व मरम्मत का कार्य किए जाने कि वजह से सिंभोरा हैडवर्क्स का विद्युत आपुर्ती एवं पंपींग का कार्य बंद रहेंगा. जिसके चलते मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को पूरे दिन अमरावती एवं बडनेरा शहर की जलापूर्ती बंद रहेगी.
नागरिकों से महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (मजीप्रा) के माध्यम से कार्यकारी अभियंता, मजीप्रा जलप्रबंध विभाग व्दारा अपील की गई है. कि वे पर्याप्त मात्रा में पहले ही पानी का सग्र्रह कर ले और पानी का उपयोग संयमित रूप से करे.





