चांदूर रेलवे में चोरी करनेवाला शातीर चोर धरा गया

तीन चोरी की घटना हुई उजागर

* चांदूर रेलवे पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि. 20 – चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र के तीन अलग- अलग स्थानों पर हुई चोरी के मामले में चांदूर रेलवे पुलिस के दल ने अकोला शहर के कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम देवीदास रमेश धुमाले (42) हैें. वर्तमान में यह आरोपी वर्धा जिले के वर्धामनेरी गांव में रहता है.
जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त की रात चांदूर रेलवे के थानेदार अजय आकरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नंदलाल लिंगोट, एएसआई राहूल इंगले, प्रशांत ढोके, संदिप वासनीक का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि अंबापुर मंदिर में चोरी का प्रयास करनेवाला संदिग्ध आरोपी आठवडी बाजार में पिले कपडे पहनकर घुम रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की तब शुरूआत में उसने टालमटोल जवाब दिए. लेकिन पुलिस स्टेशन लाकर कडी पूछताछ की गई तब उसने अंबापुर मंदिर में चोरी का प्रयास, पलसखेड ग्राम में पानठेले में चोरी और सावंगा विठोबा के दुकान में चोरी की कबुली दी. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 हजार रुपए का माल जब्त किया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button